इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा एक notification जारी की है जिसमे अधिकारिक रूप से IOCL Apprentices Recruitment 2025 के लिए आवेदन माँगा है | इसमें कुल पदों की संख्या 523 है | ये सुअवसर उन युवाओं के लिए जो IOCL जैसी बड़ी कम्पनी के साथ अपना भविष्य बनाने के बारे में विचार कर रहे है | आवेदन कि प्रिक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन ही रहेगी | जो इच्छुक उम्मीदवार है वो 12 सितंबर, 2025 से आवेदन कर सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2025 तय की गई है |
IOCL क्या है
पहले हम IOCL क्या है ये जान लेते है तभी आप IOCL Apprentices Recruitment 2025 के बारे में जान पाएँगे | Indian Oil Corporation Limited (IOCL) अर्थात इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड भारत कि एक महारत्न कम्पनी है | ये भारत में तेलशोधन, पाइपलाइन परवहन और पट्रोलियम उत्पादों के विपणन से लेकर कच्चे तेल कि खोज तथा उत्पादन, प्राकृतिक गैस आदि कि देख रेख करती है । (विकिपीडिया)
IOCL Apprentices Recruitment 2025 का अवलोकन
संस्था का नाम : इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL)
कुल पद : 523
पदों के नाम : तकनीशियन अपरेंटिस, ट्रेड अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस |
आवेदन का माध्यम : आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है |
आधिकारिक वेबसाइट : iocl.com
आवेदन क्यों करें
- बड़ी कम्पनी के साथ काम करने का मौका है | यहाँ नौकरी करने से आपको अच्छा अनुभव मिलेगा जिस से आपको भविष्य में नौकरियों में फायदा होगा |
- करियर कि मजबूत शुरुआत IOCL से हो सकती है | जिससे नई नौकरियों के लिए अवसर खुल जाते है |
- इस भर्ती में आवेदन शुल्क नही है | जो अन्य भर्तियों के लिए तयारी कर युवाओं के लिए एक अनुभव हो सकता है
- रोजगार का अच्छा मौका है, आज के दौर में सरकारी नौकरियाँ ज्यादा ना होने के कारण यह एक अच्छा मौका है रोज़गार पाने का.
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर, 2025 से शुरू है.
- आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर, 2025 है तो अन्तिम तिथि से पहले आवेदन करें.
आवेदन शुल्क ( Fees For IOCL Apprentices Recruitment 2025)
इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है । इच्छुक उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते है और ये नौकरी पा सकते है ।
आयु सीमा
- इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष है.
- आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है.
- अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है.
आयु सीमा में छूट
- SC/ST वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है.
- OBC (NCL) वर्ग के लिए 3 वर्ष छूट दी गई है.
- PwBD वर्ग के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है.
नोट : आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छुट दी जाएगी |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For IOCL Apprentices Recruitment 2025)
उपरोक्त पदों के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है जिनका विवरण पद के अनुसार निम्नलिट्रेड खित प्रकार से है :
- Techanician Apprentice: संबंधित विषय में 3 साल का फूल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए । ये डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के होने चाहिए
- Trade Apprantice: इस पद के लिए 10वीं पास व 2 साल की ITI होना अनिवार्य है ।
- Graduate Apprantice : इस पर के लिए BA , BSc, या BCom होनी चाहिए । और ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए ।
नोट: SC/ST वर्ग के लिए 5% की छूट दी गई है । अर्थात SC/ST वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 45% है ।
वेतनमान सैलरी
- Techanician Apprentice: इस पर के लिए वेतनमान 8000 से 12000 निर्धारित किया गया है ।
- Graduate Apprantice: इस पद के लिए वेतनमान 9000 से 12000 तक |
- Trade Apprantice: इस पद के लिए वेतनमान सरकारी नियमों के अनुसार ही तय होगा ।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में आधारित होगा :
- उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा |
- आवेदन के बाद योग्यता और अंको के आधार पर सूचि बने जाएगी |
- दस्तावेज सत्यापन : उसके बाद आपके द्वारा दिए हुए Documents का सत्यापन किया जाएगा |
- मेडिकल टेस्ट : डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद मेडिकल टेस्ट भी इसमें अनिवार्य है |
नोट : यदि कोई उमीदवारों के बिच में टाई हो जाता है तो उस स्थिथि में उम्रदराज उमीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी |
आवेदन कैसे करें

- सबसे पहले IOCL की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं |
- अपने सबधित केटेगरी ( IT / ग्रेजुएट / डिप्लोमा ) के लिए NAPS या NATS पोर्टल पर रजिस्टर करे |
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें | जो भी जानकारी संबधित पोस्ट के लिए मांगी गयी हो |
- जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें, जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, बैंक पासबुक |
- सबमिट करने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट सुरक्षित रखें|
निष्कर्ष
IOCL Apprentices Recruitment एक अच्छा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो किसी बड़ी कम्पनी के साथ अपना भविष्य देखते हैं | इन भर्ती में अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं | यदि आपके पास ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कि योग्यता है तो आपकेलिये यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता है | आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो चुकी है अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2025 पर जाकर आवेदन करें |
अन्य भर्ती से संबधित और जानकारिओं के लिए hptimes.in को visit करते रहें |





Pingback: RRB NTPC New Vacancy 2025: रेलवे ने निकाली 8,875 नई भर्तियाँ
Pingback: POWERGRID Apprentices Recruitment 2025, जानें सारी जानकारी
Pingback: Online Job Scam हिमाचल प्रदेश में रोज़ाना 4-5 शिकायतें