Delhi Police Constable Recruitment 2025: 7,565 पदों पर भर्ती, पायें पूरी जानकारी

Delhi Police Constable Recruitment 2025

अगर आप दिल्ली पुलिस में भर्ती होने का सपना देखते हैं तो यह सपना अब सच होने जा रहा है, क्यूंकि Delhi Police Constable Recruitment 2025 आ चुकी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा Delhi Police Constable Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के द्वारा कुल 7,565 कांस्टेबल (Executive) पदों पर भर्ती की जाएगी.

अगर आपने 12वीं कक्षा पास की हैं और पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो यह एक शानदार मौका है अपने सपने को हकीकत बनाने का. Delhi Police आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी परीक्षा दिसम्बर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित होने की पूरी सम्भावना है.


Delhi Police Constable Recruitment 2025 – मुख्य तिथियाँ

तो चलिए अब थोड़ी नज़र Delhi Police Notification की इम्पोर्टेन्ट डेट्स की तरफ देते हैं.

Delhi Police Notification तिथि22 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू22 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 अक्टूबर 2025 (रात 11:00 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि22 अक्टूबर 2025
करेक्शन विंडो29 से 31 अक्टूबर 2025
परीक्षा (CBE)दिसंबर 2025 / जनवरी 2026


कुल पदों का विवरण (Vacancy Details For Delhi Police Constable Recruitment 2025)

  • कुल पद: 7,565

विस्तृत कैटेगरी-वाइज और जेंडर-वाइज जानकारी:

पोस्ट का नाम UR EWSOBCSCSTTotal
Constable (Exe.) – Male19144569677293424408
Constable (Exe.) – Male [Ex- serviceman (others)]10726546236285
Constable (Exe.) – Male [Ex- serviceman (commando)]106255613851376
Contable (Exe.) – Female10472495314572122496
Total Vacancy 3174756160813866417565

योग्यता (Eligibility Criteria For Delhi Police Constable Recruitment 2025)

  • राष्ट्रीयता (Nationality): उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आयु सीमा (Age Limit):
    • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    • अधिकतम आयु: 25 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक)
    • जन्म तिथि: 2 जुलाई 2000 से 1 जुलाई 2007 के बीच
  • आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी:
    • SC और ST कैंडिडेट्स को 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी
    • OBC कैंडिडेट्स को 3 वर्ष तक की छूट दी जाएगी
    • विशिष्ट खिलाड़ियों के लिए 5 वर्ष तक
    • विभागीय उम्मीदवारों को 40 वर्ष तक की अतिरिक्त छूट दी गई है
    • सेवारत, सेवानिवृत्त या दिवंगत पुलिसकर्मियों के पुत्रों को 29 वर्ष तक की छूट प्राप्त है
  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):
    • 12वीं (10+2) पास होना आवश्यक।
    • दिल्ली पुलिस कर्मियों (सेवारत/सेवानिवृत्त/स्वर्गीय) के बच्चे, बैंड्समैन और ड्राइवर वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता 11वीं पास.
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License):
    • पुरुष उम्मीदवारों के पास LMV (मोटरसाइकिल/कार) ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी.
    • लर्निंग लाइसेंस स्वीकार नहीं किया जाएगा.

शारीरिक मानक और परीक्षा (Physical Standards & Test)

शारीरिक मानक (Physical Measurement):

श्रेणीपुरुषपुरुष (पहाड़ी क्षेत्र और अनुसूचित जनजाति, पुलिस कर्मियों के पुत्र)महिलामहिलाएं (पहाड़ी क्षेत्र और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पुलिस कर्मियों की बेटियां)
ऊँचाई (Height)170 से.मी.165 से.मी.157 से.मी.155 और 152
सीना (Chest)81-85 से.मी.75-85 लागू नहींलागू नहीं

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Endurance Test):

टेस्टपुरुषमहिला
दौड़1600 मीटर 6 मिनट में1600 मीटर 8 मिनट में
लंबी कूद14 फीट10 फीट
ऊँची कूद3 फीट 9 इंच3 फीट

चयन प्रक्रिया (Selection Process For Delhi Police Constable Recruitment 2025)

  • कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBE) – 100 अंक की ऑनलाइन परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट (PE&MT) – केवल क्वालिफाइंग
  • दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  • मेडिकल टेस्ट
  • अंतिम मेरिट लिस्ट – CBE के अंकों के आधार पर

यह भी पढ़ें:

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

विषयप्रश्न अंक
जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स 5050
गणित ((Numerical Ability)1515
रीजनिंग 2525
कंप्यूटर नॉलेज 1010
कुल 100100

समय: आपको पेपर देने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा आपको इसी समय में अपना सारा पेपर करना होगा.

नेगेटिव मार्किंग: इस पेपर में आपको नेगेटिव मार्किंग भी देखने को मिलेगी इसमें आपको 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर काटे जाएँगे.


सिलेबस (Delhi Police Constable Recruitment 2025 Syllabus)

  • रीजनिंग: Verbal & Non-Verbal, Analogies, Coding-Decoding
  • गणित: Simplification, Ratio, Percentage, Time & Distance
  • GK/करंट अफेयर्स: इतिहास, राजनीति, भूगोल, खेल, विज्ञान, करंट इवेंट्स
  • कंप्यूटर: MS Office, Internet Basics, Keyboard Shortcuts

वेतनमान (Delhi Police Constable Salary 2025)

  • पे लेवल-3: ₹21,700 – ₹69,100
  • अतिरिक्त भत्ते: HRA, DA, TA आदि
  • कुल सैलरी: लगभग ₹32,000 – ₹35,000 (अनुमानित)

आवेदन शुल्क (Application Fee For Delhi Police Constable Recruitment 2025)

  • सामान्य (UR)/OBC/EWS: ₹100
  • SC/ST/महिला/Ex-Servicemen: शुल्क माफ
  • भुगतान ऑनलाइन (UPI, Net Banking, Debit/Credit Card) से होगा।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply Online For Delhi Police Constable Recruitment 2025)

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: ssc.gov.in
  • One-Time Registration (OTR) पूरा करें.
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

एडमिट कार्ड, आंसर की और रिजल्ट

  • Admit Card: परीक्षा से लगभग 2 हफ्ते पहले
  • Answer Key: परीक्षा के 15 दिन बाद
  • Result: SSC वेबसाइट पर घोषित

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

3 thoughts on “Delhi Police Constable Recruitment 2025: 7,565 पदों पर भर्ती, पायें पूरी जानकारी”

  1. Pingback: SJVN Workman Trainee Recuitment 87 Posts - Apply Online

  2. Pingback: IIT Mandi Recruitment 2025 -असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए आवेदन शुरू

  3. Pingback: RRB NTPC New Vacancy 2025: रेलवे ने निकाली 8,875 नई भर्तियाँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top