Sports Bikes के लिए भारत में प्रेम हमेशा उम्मीद से अधिक ही देखने को मिलता है. जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा है तो Sports Bike Lovers हम आपके लिए लाये हैं खुशखबरी, यह खबर पढ़ कर आप ख़ुशी से फूले नहीं समाओगे, खबर ही कुछ ऐसी है. जापान की Sports Bikes की कम्पनी Kawasaki आपके लिए लायी है नयी पेशकश. Kawasaki Ninja 300 Price Drop किया है.
Kawasaki की लोकप्रिय Sports Bike Kawasaki Ninja 300 Price Drop हुआ है , Kawasaki Ninja 300 की कीमत कम कर दी गयी है. Kawasaki Ninja 300 की कीमत GST में नये बदलाव के कारण हुआ Kawasaki Ninja 300 Price Drop. जो की Sports Bike Lovers के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है. Kawasaki Ninja 300 की कीमत पहले ₹3,43,000/- (According to Ex-Showroom Price) थी, परन्तु अब Kawasaki Ninja 300 की कीमत ₹3,17,000/- (Ex-Showroom) कर दी गयी है.
Kawasaki Ninja 300 Price Dropके कारण ग्राहकों को सीधे सीधे ₹26,000/- का फायदा मिलेगा. कीमत में परिवर्तन उन ग्राहकों के लिए खुशखबरी है जो Premium Sports Bike लेना चाहते हैं.
किसी तरह का कोई बदलाव नहीं
Sports Bike Lovers के लिए ख़ुशी की बात तो यह भी है कि कीमत में कटौती के बावजूद भी Kawasaki ने Kawasaki Ninja 300 के वास्तविक इंजन तथा डिज़ाइन में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, फलस्वरूप Sports Bike Lovers को पहले वाली Power के साथ Kawasaki Ninja 300 Price Drop के कारण कम दाम पर उपलब्ध होगी.
Ninja 300 Price In India
Kawasaki Ninja 300 की कीमत पहले ₹3,43,000/- (According to Ex-Showroom Price) थी, परन्तु अब Kawasaki Ninja 300 की कीमत ₹3,17,000/- (Ex-Showroom) कर दी गयी है.
Old Price: ₹3,43,000/-
New Price: ₹3,17,000/-
दमदार इंजन
Bike Lovers आईये अब चर्चा करते हैं Kawasaki Ninja 300 के दमदार इंजन के बारे में जो कि Sports Bike Lovers के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है:
296cc लिक्विड कूल्ड, 4स्ट्रोक, पैरलल ट्विन टाइप, DOHC वाल्व सिस्टम इंजन, 38.89 bhp ,11,000 rpm, 26.1 Nm Maximum टॉर्क 10,000 rpm पर Generate करता है, 6-स्पीड गियर बॉक्स for Smooth and Fast Riding Experience.
Kawasaki Ninja 300 अपने Refined एंड Reliable इंजन के लिय सुप्रसिद्ध है, अर्थात् यह Bike लम्बे समय तक बिना किसी परेशानी के चलने में सक्षम है, जो की इसे राइडर्स के बीच और भी अधिक लोकप्रिय और एक बेहतरीन विकल्प बनाती है.
नए Updates
Kawasaki कम्पनी समय समय पर अपने उत्पादों को नये नये तरीकों से बेहतरीन बनाने में लगी रहती है, Kawasaki Ninja 300 को भी अपडेट किया गया है जिसके फलस्वरूप यह अब और भी अधिक स्टाइलिश तथा सुरक्षित हो गयी है.
- विंडस्क्रीन – Kawasaki ने Bike की विंडस्क्रीन बड़ी कर दी है जो की तेज़ रफ्तार के दौरान हवा से बचाव का कार्य करता है और बेहतर Aerodynamics प्रदान करता है.
- हेडलाइट्स – Kawasaki ने Bike में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स install की है जिससे रात में और भी अधिक क्लियर विज़न मिलेगा.
- टायर – नए ग्रिप वाले टायर तेज़ रफ़्तार के लिए बेहतरीन बैलेंस और राइडर के Confidence के लिए उपयोगी.
- ब्रेकिंग सिस्टम – Ninja 300 Sports Bike में आपको मिलता है फ्रंट व्हील पर 290 mm और रियर व्हील पर 220 mm का डिस्क ब्रेक सिस्टम जो कि ड्यूल-चैनल ए बी एस / ABS (Automatic Breaking System) से लैस है जो टायर को Emgergency ब्रेकिंग के दौरान लॉक होने से बचाता है और बेहतर नियंत्रण देता है.
कलर (Colour)
Kawasaki Ninja 300 केवल 3 रंगों में उपलब्ध है यह तीनों हीर रंग :
- Lime Green
- Candy Lime Green
- Metalic Moondust Grey
यह तीनों हीर रंग इस Sports Bike को आकर्षक बनाते हैं और प्रीमियम लुक देते हैं और आजकल Lime Green रंग तो Kawasaki Ninja की पहचान बन चुका है.
Kawasaki Ninja 300 की KTM RC 390 से सीधी टक्कर
Kawasaki Ninja 300 Price Drop के कारण Kawasaki Ninja 300 अब सीधे तौर पर KTM RC 390 की टक्कर में आ चुकी है. KTM RC 390 अपनी पॉवर के तथा आक्रामक Ridindg के लिए जानी जाती और Ninja 300 ड्यूल सिलिंडर सेटअप, स्मूद इंजन परफॉरमेंस प्रीमियम क्वालिटी लिए मशहूर है. जिसकी वजह से Ninja 300 ने अपनी अलग तरह की पहचान बना कर रखी है.
Kawasaki Ninja 300 को क्यूँ खरीदें?
- Kawasaki Ninja 300 Price Drop – किफायती कीमत पर उपलब्ध, कीमत मात्र ₹3,17,000/- (Ex-Showroom).
- ड्यूल सिलेंडर – ड्यूल सिलिंडर सेटअप, स्मूद इंजन परफॉरमेंस.
- फील – प्रीमियम फील के साथ क्वालिटी और बेहतरीन डिज़ाइन.
- अपडेटेड – Kawasaki ने Bike की विंडस्क्रीन बड़ी कर दी है, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स Installed, और नए ग्रिप वाले टायर दिए गये हैं.
- ब्रांड – Kawasaki स्पोर्ट्स Bikes की दुनिया में एक जाना माना ब्रांड है इसके साथ ही Bike लवर्स की पहली पसंद बन चुका है.
- ब्रेकिंग सिस्टम – फ्रंट व्हील पर 290 mm और रियर व्हील पर 220 mm का डिस्क ब्रेक सिस्टम जो कि ड्यूल-चैनल ए बी एस / ABS (Automatic Breaking System) से लैस है
निष्कर्ष
यदि आप भी Sports Bike Lover हैं जो एक ऐसी प्रीमियम Bike लेना चाहते हैं जिसमें पावरफुल इंजन हो और परफॉरमेंस स्मूद और भरोसे लायक हो तो Ninja 300 आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. इसकी कीमत का कम होना आपके लिए सोने पे सुहागा वाली कहावत का एक अच्छा उदाहर्ण हो सकता है. यह केवल प्रीमियम Bike Lovers के लिए ही बेहतर विकल्प नहीं अपितु युवाओं के लिए भी बेहतरीन विकल्प है.





Pingback: 2025 Hyundai Venue 8 Colour, 8 Variant, 3 Engine Option
Pingback: Mahindra XUV700 Facelift होगी 2026 में लॉन्च- डिटेल्स जानिए!
Pingback: Mahindra XEV 9s Launch-आवाज़ व धुआं बंद चढ़ेगा XEV 9S का रंग
Pingback: TATA Sierra का Comeback - 01 नये रूप से भारत में तहलका