Job Alert : IOCL Apprentices Recruitment 2025, 523 पद इंडियन आयल में , ऐसे करें आवेदन

IOCL Apprentices Recruitment 2025

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा एक notification जारी की है जिसमे अधिकारिक रूप से IOCL Apprentices Recruitment 2025 के लिए आवेदन माँगा है | इसमें कुल पदों की संख्या 523 है | ये सुअवसर उन युवाओं के लिए जो IOCL जैसी बड़ी कम्पनी के साथ अपना भविष्य बनाने के बारे में विचार कर रहे है | आवेदन कि प्रिक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन ही रहेगी | जो इच्छुक उम्मीदवार है वो 12 सितंबर, 2025 से आवेदन कर सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2025 तय की गई है |

IOCL क्या है

पहले हम IOCL क्या है ये जान लेते है तभी आप IOCL Apprentices Recruitment 2025 के बारे में जान पाएँगे | Indian Oil Corporation Limited (IOCL) अर्थात इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड भारत कि एक महारत्न कम्पनी है | ये भारत में तेलशोधन, पाइपलाइन परवहन और पट्रोलियम उत्पादों के विपणन से लेकर कच्चे तेल कि खोज तथा उत्पादन, प्राकृतिक गैस आदि कि देख रेख करती है । (विकिपीडिया)

IOCL Apprentices Recruitment 2025 का अवलोकन

संस्था का नाम : इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL)

कुल पद : 523

पदों के नाम : तकनीशियन अपरेंटिस, ट्रेड अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस |

आवेदन का माध्यम : आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है |

आधिकारिक वेबसाइट : iocl.com

आवेदन क्यों करें

  • बड़ी कम्पनी के साथ काम करने का मौका है | यहाँ नौकरी करने से आपको अच्छा अनुभव मिलेगा जिस से आपको भविष्य में नौकरियों में फायदा होगा |
  • करियर कि मजबूत शुरुआत IOCL से हो सकती है | जिससे नई नौकरियों के लिए अवसर खुल जाते है |
  • इस भर्ती में आवेदन शुल्क नही है | जो अन्य भर्तियों के लिए तयारी कर युवाओं के लिए एक अनुभव हो सकता है
  • रोजगार का अच्छा मौका है, आज के दौर में सरकारी नौकरियाँ ज्यादा ना होने के कारण यह एक अच्छा मौका है रोज़गार पाने का.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर, 2025 से शुरू है.
  • आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर, 2025 है तो अन्तिम तिथि से पहले आवेदन करें.

आवेदन शुल्क ( Fees For IOCL Apprentices Recruitment 2025)

इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है । इच्छुक उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते है और ये नौकरी पा सकते है ।

आयु सीमा

  • इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष है.
  • आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है.
  • अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है.

आयु सीमा में छूट

  • SC/ST वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है.
  • OBC (NCL) वर्ग के लिए 3 वर्ष छूट दी गई है.
  • PwBD वर्ग के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है.

नोट : आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छुट दी जाएगी |

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For IOCL Apprentices Recruitment 2025)

उपरोक्त पदों के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है जिनका विवरण पद के अनुसार निम्नलिट्रेड खित प्रकार से है :

  • Techanician Apprentice: संबंधित विषय में 3 साल का फूल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए । ये डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के होने चाहिए
  • Trade Apprantice: इस पद के लिए 10वीं पास व 2 साल की ITI होना अनिवार्य है ।
  • Graduate Apprantice : इस पर के लिए BA , BSc, या BCom होनी चाहिए । और ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए ।

नोट: SC/ST वर्ग के लिए 5% की छूट दी गई है । अर्थात SC/ST वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 45% है ।

वेतनमान सैलरी

  • Techanician Apprentice: इस पर के लिए वेतनमान 8000 से 12000 निर्धारित किया गया है ।
  • Graduate Apprantice: इस पद के लिए वेतनमान 9000 से 12000 तक |
  • Trade Apprantice: इस पद के लिए वेतनमान सरकारी नियमों के अनुसार ही तय होगा ।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में आधारित होगा :

  • उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा |
  • आवेदन के बाद योग्यता और अंको के आधार पर सूचि बने जाएगी |
  • दस्तावेज सत्यापन : उसके बाद आपके द्वारा दिए हुए Documents का सत्यापन किया जाएगा |
  • मेडिकल टेस्ट : डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद मेडिकल टेस्ट भी इसमें अनिवार्य है |

नोट : यदि कोई उमीदवारों के बिच में टाई हो जाता है तो उस स्थिथि में उम्रदराज उमीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी |

आवेदन कैसे करें

IOCL Apprentices Recruitment 2025
  • सबसे पहले IOCL की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं |
  • अपने सबधित केटेगरी ( IT / ग्रेजुएट / डिप्लोमा ) के लिए NAPS या NATS पोर्टल पर रजिस्टर करे |
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें | जो भी जानकारी संबधित पोस्ट के लिए मांगी गयी हो |
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें, जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, बैंक पासबुक |
  • सबमिट करने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट सुरक्षित रखें|

निष्कर्ष

IOCL Apprentices Recruitment एक अच्छा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो किसी बड़ी कम्पनी के साथ अपना भविष्य देखते हैं | इन भर्ती में अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं | यदि आपके पास ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कि योग्यता है तो आपकेलिये यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता है | आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो चुकी है अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2025 पर जाकर आवेदन करें |

अन्य भर्ती से संबधित और जानकारिओं के लिए hptimes.in को visit करते रहें |

3 thoughts on “Job Alert : IOCL Apprentices Recruitment 2025, 523 पद इंडियन आयल में , ऐसे करें आवेदन”

  1. Pingback: RRB NTPC New Vacancy 2025: रेलवे ने निकाली 8,875 नई भर्तियाँ

  2. Pingback: POWERGRID Apprentices Recruitment 2025, जानें सारी जानकारी

  3. Pingback: Online Job Scam हिमाचल प्रदेश में रोज़ाना 4-5 शिकायतें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top