ICAI CA Exam 2026 तिथियाँ निर्धारित कर ली गयी हैं . यह जानकारी CA की परीक्षाओं से सम्बन्धित है, जोकि अत्यधिक महत्व्पूर्ण है. जानकारी आपको साफ व सरल भाषा में दी जा रही है जिससे कि किसी भी छात्र/छात्रा को समझने में परेशानी न हो अथवा कोई भी किसी भी तरह की गलतफहमी का शिकार न हो सके.
जानकारी के अनुसार तिथियाँ इस प्रकार से निर्धारित की गयी हैं:
CA Finals:
Group 1:
- Group 1 ICAI CA Finals Exam 2026 की तिथियाँ 5 जनवरी, 7 जनवरी तथा 9 जनवरी 2026 को निर्धारित की गयी हैं.
Group 2:
- Group 2 ICAI CA Finals Exam 2026 की तिथियाँ 11 जनवरी, 13 जनवरी तथा 16 जनवरी 2026 को निर्धारित की गयी हैं.
CA Intermediate:
Group 1:
Group 1 ICAI CA Intermediate Exam 2026 की तिथियाँ 6 जनवरी, 8 जनवरी तथा 10 जनवरी 2026 को निर्धारित की गयी हैं.
Group 2:
Group 2 ICAI CA Intermediate Exam 2026 की तिथियाँ 12 जनवरी, 15 जनवरी तथा 17 जनवरी 2026 को निर्धारित की गयी हैं.
CA Foundation
- ICAI CA Foundation Exam 2026 की तिथियाँ 18 जनवरी, 20 जनवरी, 22 जनवरी तथा 24 जनवरी 2026 को निर्धारित की गयी हैं.
समय (Timing & Duration):
- ICAI CA Exam 2026 के अधिकांश परीक्षाओं का समय 2pm से 5pm तक निर्धारित किया गया है और समय की अवधि 3 घंटे निर्धारित की गयी है.
- ICAI CA Exam 2026 Foundation की कुछ परिक्षाएं मूलतः परीक्षा 3 व 4 की समयावधि 2 घंटे की रहेगी.
- ICAI CA Exam 2026 की कुछ परिक्षाएं जैसे Final पेपर-6 तथा International Taxation (INTT) व Assesment Test (AT) 4 घंटे के होंगे, यानि परीक्षा 2 pm से 6 pm तक चलेगी.
अवकाश
- ICAI CA Exam 2026 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति/बिहू/पोंगल जैसे त्योहारों के चलते नहीं होंगे. यह त्यौहार पूरे देश में हर्षौल्लास के साथ मनाये जाते हैं.
आप आवेदन कैसे कर सकते हैं?
आवेदन प्रक्रिया (Registration Process) :
ICAI CA Exam 2026 के लिए आवेदन (Registration) Self Service Portal (SSP) के माध्यम से eservices.icai.org पर कर सकेंगे.
ICAI CA Exam 2026 आवेदन शुरू करने की तिथि 3 नवम्बर 2025 निर्धारित की गयी है.
ICAI CA Exam 2026 बिना लेट फीस आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 16 नवम्बर 2025 निर्धारित की गयी है.
ICAI CA Exam 2026 लेट फीस के साथ आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2025 निर्धारित की गयी है. अर्थात आपको कोशिश करनी है की आप 16 नवम्बर 2025 तक Registration कर लें.
सुझाव (Tips)
शेड्यूल डाउनलोड करें: ICAI की वेबसाइट icai.org और BOS Announcement सेक्शन से official notification/downloadable pdf ज़रूर ले लें।
अध्ययन टाइमटेबल बनाएं: हर विषय के लिए पर्याप्त समय तय करें, mock tests और पिछली वर्ष की प्रश्न-पत्रिकाएँ हल करें।
पोर्टल डिटेल्स अपडेट करें: SSP पोर्टल पर फोटो, हस्ताक्षर, पता आदि जानकारी सही होनी चाहिए, ताकि admit card में कोई समस्या न हो।
छुट्टी वाले दिन ध्यान रखें: 14 जनवरी को कोई परीक्षा नहीं है — यह दिन पढ़ने-पढ़ाने का उपयोग करें, descanso मत समझिए।
Late fee और Deadlines टूटने न दें — समय रहते आवेदन करें।
ICAI ने जनवरी 2026 CA Finals, CA Intermediate तथा CA Foundation/ICAI CA Exam 2026 की जानकारी offically icai.org पर साझा कर दी है. यह जानकारी CA Exams की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करने का छात्रों को सुनहरा मौका प्रदान करती है. यदि आप भी Chartered Accountant की तैयारी कर रहे हैं तो तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री जुटा लें जिससे की आपका stress कम हो जायेगा.




