हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोज़गार का Pashu Mitra Policy-2025 के तहत नया अवसर प्रदान किया है. हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार Pashu Mitra Bharti करने जा रही है जिसमें 500 युवाओं को पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) के अंतर्रोगत पशु चिकित्सा संस्थानों (Veterinary Institutions) और पशुधन फार्मों में रोज़गार मिलेगा.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 10वीं पास युवाओं को एक सुनहरा मौका दिया है. Pashu Mitra Bharti के अंतर्गत Pashu Mitra को मात्र 4 घंटे काम करना होगा और मानदेय ₹5000 मासिक मिलेगा. यह अधिसूचना पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) के सचिव श्री रितेश चौहान द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की है.
हिमाचल प्रदेश सरकार का यह कदम अर्थात् Pashu Mitra Bharti प्रदेश में रोज़गार बढ़ाने तथा पशुपालन को मज़बूत करने का एक प्रयास है जो की भविष्य में काफी हद तक उपयोगी सिद्ध हो सकता है.
Pashu Mitra Bharti सम्बन्धी विवरण (Recruitment Details):
- Pashu Mitra Bharti में कुल 500 पद भरे जायेंगे
- Pashu Mitra Bharti एक प्रकार की MTS (Multi Task Worker), Class IV job है
- Pashu Mitra Bharti के तहत चयनित कर्मचारियों को प्रतिदिन चार (4) घंटे कार्य करना होगा
- Pashu Mitra Bharti के तहत चयनित कर्मचारियों को ₹5000 मासिक मानदेय मिलेगा
- Pashu Mitra Bharti के तहत चयनित कर्मचारियों की पशु चिकित्सा संस्थानों (Veterinary Institutions) अथवा पशुधन फार्म्स (Livestock Farms) में होगी नियुक्ति.
- Pashu Mitra Bharti के तहत चयनित कर्मचारियों की Pashu Mitra Policy-2025 योजना के तहत होगी नियुक्ति
पात्रता (Eligibility)
- आयु की सीमा 18 से 45 वर्ष रहेगी.
- आवेदक की शिक्षा 10वीं पास निर्धारित की गयी है
- भू-परीक्षण (Ground Test) में आवेदकों को 25 किलो का भार उठाकर 100 मीटर की दौड़ 1 मिनट में तय करनी होगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process):
उपरोक्त पात्रता के पश्चात मेरिट के आधार पर चयन होगा –
- शैक्षणिक योग्यता (Academic Qualification) : 85 अंक तक
- घर में पंजीकृत पशु (Registered Animals in Home) – 4.5 अंक
- स्थानीय पंचायत निवासी (Local Panchayat Resident): 1 अंक
- आरक्षित श्रेणी (Reserved Category) (SC/ST/OBC) – 1 अंक
- विधवा/तलाकशुदा/एकल महिला (Widow/Divorcee/Single Woman) – 1.5 अंक
- BPL/EWS उम्मीदवार (BPL/EWS Candidates) – 1.5 अंक
- अनाथ/ एकल बेटी (Orphan/Single Daughter) – 1 अंक
- भूमिहीन/ 1 हेक्टेयर से कम भूमि (No Land/ Less than 1 Hectare Land) – 2 अंक
- NSS प्रमाण-पत्र (NSS Certificate) – 1 अंक
District-wise Vacancy वितरण :
- Bilaspur – 17
- Chamba – 29
- Hamirpur – 28
- Dharamshala – 72
- Palampur – 51
- Kinnaur – 13
- Kullu – 14
- Lahaul Spiti – 03
- Kaza – 02
- Mandi – 67
- Shimla – 78
- Juri – 05
- Sirmaur – 37
- Solan – 36
- Una – 36
- Bharmaur – 06
- Pangi – 05
लाभ तथा सुविधाएं ( Benefits & Facilities) :
- मेरिट के आधार पर नियुक्ति
- प्रतिदिन 4 घंटे ड्यूटी
- 1 दिन का मासिक अवकाश
- महिलाओं को गर्भपात पर 45 दिन का अवकाश
- महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश
FAQ
Pashu Mitra Bharti के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
18 से 45 साल तक के 10वीं पास उम्मीदवार.
चयन कैसे होगा?
सर्वप्रथम Ground Test होगा, तत्पश्चात मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा.
मानदेय (Salary) कितनी होगी?
मानदेय ₹5000 मासिक निर्धारित किया गया है.
नौकरी स्थायी (Permanent) होगी या नहीं?
नौकरी स्थायी (Permanent) नहीं होगी, यह Class IV (4) Multi Task Worker (MTS) संविदात्मक (Contractual) नौकरी है.




