Online Job Scam हिमाचल प्रदेश में रोज़ाना 4-5 शिकायतें

हिमाचल प्रदेश में Online Job Scam

हिमाचल प्रदेश में Cyber Criminals Part-Time जॉब के नाम पर प्रलोभन देकर कर रहे हैं Online Job Scam रोज़ाना 4-5 शिकायतें हो रही दर्ज.

जैसा की आप सभी जानते हैं की आजकल लोग ऑनलाइन जॉब की तलाश में रहते हैं जिससे की वे घर बैठे ही पैसा कमा कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें जिसके चलते अधिकतर लोग Online Job Scam का शिकार हो रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में अब Cyber Frauds ने Online Job Scam का खेल खेलना शुरू कर दिया है. सूत्रों तथा Police Headquarter से मिली सूचनाओं के अनुसार रोज़ाना 4-5 शिकायतें Online Job Scam से सम्बन्धित हो ही जाती हैं. जिसके चलते Police प्रशासन ने Advisory जारी कर दी है और लोगों को Online Job Scam से सावधान रहने के लिए हिदायतें दी हैं.

कैसे किया जा रहा है Online Job Scam?

आपकी जानकारी के लिए सूचित किया जा रहा की किस प्रकार से Cyber Fraud लोगों को शिकार बना रहे हैं?

Cyber Fraud लोगों को SMS (सरल मोबाइल सन्देश), WhatsApp, Telegram अथवा Mobile Apps के माध्यम से Links भेजते हैं जिन्हें खोलने पर कुछ आसान Task पूरे करने के लिए कहा जाता है.

जैसे :-

  • Google पर विभिन्न उत्पादों (Products) को रेटिंग देना
  • Links को Share तथा फॉरवर्ड करना
  • Videos को देखना और Short Clips को शेयर करना

यह कार्य करने के बाद आपको दिखाया जाता है की आपने एक राशि अर्जित कर ली है और Payment पोर्टल पर Payment दिखाया जाता है ताकि लोगों को भरोसा हो जाए कि राशि अर्जित हो चुकी है.

परन्तु जब लोग उस राशि को निकालने की कोशिश करते हैं तो पहले कुछ राशि जमा करवाने के लिए कहा जाता है और कहा जाता है कि यदि आप राशि जमा नहीं करवाएंगे तो आपकी अर्जित राशि को withdraw नहीं कर पाएंगे.

Private Data की चोरी

इस प्रक्रिया में cyber फ्रॉड अनेक प्रकार के links तथा apps के माध्यम से क्लिक करने वालों की निजी जानकारी ( e.g. आधार, Bank Details, फ़ोन नंबर) संग्रहित कर लेते हैं जिसका इस्तेमाल भविष्य में बड़ी ठगी के लिए किया जा सके.

लालच

Cyber Fraud लोगों को विभिन्न तरह के प्रलोभन तथा लालच देते हैं जैसे की घर बैठे हजारों कमायें और लोग लालच में आकर Online Job Scam का शिकार हो जाते हैं.

Police की Advisory

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों को चेतावनी जारी की है कि-

  • किसी भी तरह के अज्ञात link पर Click न करें
  • Whatsapp, Telegragm या SMS के माध्यम से मिल रहे job ऑफर से सावधान रहें
  • किसी भी app पर जहाँ पहले पैसा जमा करवाने के लिए कहा जाए उसकी रिपोर्ट करें और पैसा जमा न करवाएं
  • कृपा कर के सिर्फ Verified Job Portals और कम्पनी की आधिकारिक Website पर ही भरोसा करें.

Advice

Cyber Experts ने सलाह दी है कि यदि किसी भी तरह के job offer में कम मेहनत कर के अधिक कमाई का वादा और दावा किया जा रहा है तो वह 100 प्रतिशत Cyber Frauds की चाल है.

Online Job Scam का शिकार होने पर क्या करें?

  • 1930 पर कॉल करें यह नम्बर National Cyber Crime Helpline का है.
  • National Cyber Crime की website cybercrime.gov.in में शिकायत दर्ज करें.
  • अपने नज़दीकी Local Cyber Police Station में शिकायत दर्ज करवाएं.

Online Job Scam लोगों की मानसिकता को समझकर उन्हें प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं. जानकारी के अभाव में लोग आसानी से cyber frauds के चंगुल में आसानी से आ जाते हैं. जिसका फायदा cyber frauds सीधे तौर पर उठा रहे हैं और निरंतर लोगों को निशाना बना रहे हैं. Police अधिकारीयों ने चेताया है की लोगों को इस तरह के फ्रॉड से स्वयं जागरूक होकर सावधान रहना होगा तभी cyber fraud से बचा जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top