POWERGRID Apprentices Recruitment 2025, जानें सारी जानकारी

POWERGRID Apprentices Recruitment 2025

पॉवरग्रिड कारपोरेशन ओफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) द्वारा एक notification जारी की है जिसमे अधिकारिक रूप से POWERGRID Apprentices Recruitment 2025 पदों कि घोषणा कर दी है | यदि आप उन युवाओं में आते है जो सरकारी उपक्रम में कार्य का अनुभव लेना चाहते है और आप आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, MBA(HR), लॉ या हिंदी विषय में से किसी भी एक विषय में पढाई कर रहे है तो ये सुअवसर आपके लिए ही है | जो इच्छुक उम्मीदवार है वो 15 सितंबर, 2025 से आवेदन कर सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि 06 अक्टूबर, 2025 तय की गई है |

POWERGRID क्या है

POWERGRID Corporation of India Limited ( PGCIL) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसकी स्थापना 1989 में हुई थी । ये कंपनी भारत की विद्युत शक्ति ट्रांसमिशन की सबसे बड़ी कंपनी है अर्थात साधारण शब्दों में इसका काम बिजली को एक जगह से दूसरी जगह तक सुरक्षित व नियमित पहुंचाना है ।

POWERGRID Corporation of India Limited ( PGCIL) के कार्य

  • बिजली जिस भी पावर प्लांट में बनती है वहां से उसे दूर दराज के इलाकों व राज्यों, जिलों में पहुंचाने की जिम्मेवारी POWERGRID की होती है ।
  • POWERGRID भारत के अलग अलग राज्यों या जिलों को जोड़कर national Power grid बनाती है जिससे बिजली का आदान प्रदान आसानी से हो पाता है ।

POWERGRID Apprentices Recruitment 2025 का अवलोकन

संस्था का नाम : POWERGRID Corporation of India Limited ( PGCIL)

कुल पद : 1161

आवेदन का माध्यम : आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है |

आधिकारिक वेबसाइट : powergrid.in

POWERGRID Apprentices Recruitment 2025 में आवेदन क्यों करें

  • POWERGRID भारत की महानवरत्न PSU कंपनी है यहां नौकरी से उम्मीदवारों बड़ी बिजली ट्रांसमिशन वाली कंपनी के साथ काम करने का मौका व अनुभव मिलेगा और वो अनुभव उन्हें भविष्य में भी काम आएगा ।
  • करियर कि मजबूत शुरुआत POWERGRID से हो सकती है | जिससे नई नौकरियों के लिए अवसर खुल जाते है |
  • इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं है यानि जो भी भी भर्ती होगी वो मेरिट लिस्ट के हिसाब से ही होगी । इसलिए भी आवेदन करना चाहिए ।
  • इस भर्ती में कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है । उम्मीदवार बिना किसी आवेदन शुल्क के आवेदन कर सकते है ।
  • इस भर्ती के सभी पदों पर अच्छा वेतन मिल रहा है । ये ₹13000 से ₹17000 तक है जो आज के बेरोज़गारी के दौर में आजीविका के लिए अच्छा वेतन है ।
  • इससे उम्मीदवार को पूरे भारत में नौकरी में नौकरी करने का अवसर है क्योंकि इसकी भर्ती हिमाचक प्रदेश,जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, लदाख, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, , महाराष्ट्र ,असम आदि राज्यों में है । कोई भी अभियार्थी आवेदन कर सकता है |

महत्वपूर्ण तिथियां (POWERGRID Apprentices Recruitment 2025 Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर, 2025 से शुरू है.
  • आवेदन की अंतिम तिथि 06 अक्तूबर, 2025 है तो अन्तिम तिथि से पहले आवेदन करें ।
  • नोटिफिकेशन जानी करने की तिथि 13 सितंबर, 2025 है ।

उम्मीद्वारों को सलाह है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें । पहले ही आवेदन करके इस अवसर का लाभ उठाए है ये नौकरी पाएं ।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है । इच्छुक उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते है और ये नौकरी पा सकते है ।

आयु सीमा

अधिकारिक नोटिफिकेशन में आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष दी गई है । अर्थात 18 वर्ष से अधिक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है ।

नोट : आधिकारिक नोटिफिकेशन में अधिकतम आयु सीमा का कोई जिक्र नहीं किया गया है ।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For POWERGRID Apprentices Recruitment 2025)

उपरोक्त पदों के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है । अलग अलग पदों के लिए योग्यताएं निर्धारित की गई है ।

जिनका विवरण पद के अनुसार निम्नलिखित प्रकार से है :

ITI ( electrician) : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrician ट्रेड में ITI।

डिप्लोमा ( इलेक्ट्रिकल /सिविल) : सम्बन्धित शाखा से 3 वर्ष का फूल टाइम डिप्लोमा ।

ग्रेजुएट Apprantice (इलेक्ट्रिकल/सिविल) : B.E./ B.Tech/B.Sc. (Engg) फुल टाइम 4 साल का कोर्स

HR Executive : MBA ( HR )/PG डिप्लोमा ( HR /IR ) – फुल टाइम 2 वर्ष |

Executive ( Law ): LLB ( 3 वर्ष का प्रोफेशनल चौरस या 5 साल का इंटीग्रेटेड चौरस |

राज्यसभा असिस्टेंट : बी.ऐ .( हिंदी ) के साथ अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान |

वेतनमान या सैलरी

विभिन्न उपरोक्त पदों के लिए पद के अनुसार वेतनमान को बिर्धरित किया गया है ये निम्नलिखित प्रकार से है :

  • ITI ( electrician) : 13500/-
  • डिप्लोमा ( इलेक्ट्रिकल /सिविल) : 15000/-
  • ग्रेजुएट Apprantice (इलेक्ट्रिकल/सिविल) : 17500/-
  • HR Executive : 17500/-
  • Executive ( Law ):17500/-
  • राज्यसभा असिस्टेंट : 17500/-

चयन प्रक्रिया ( Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में आधारित होगा :

  • उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा | यानी उमीदवार द्वारा शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के अधर अपर ही मेरिट लिस्ट बने जाएगी और उसी हिसाब आगे की प्रिक्रिया होगी |
  • आवेदन के बाद योग्यता और अंको के आधार पर सूची बनाई जाएगी |
  • दस्तावेज सत्यापन : उसके बाद आपके द्वारा दिए हुए Documents का सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा |

नोट : उपर दिए हुए किसी भी पदों के लिए किसी भी तरह कि लिखित परीक्षा या कोई भी इंटरव्यू नही होगा |

राज्यों के अनुसार पदों का विवरण :

अधिकारिक नोटिफिकेशन में 1161 पदों का ज़िक्र किया गया है जिन्हें राज्यों के अनुसार विभाजित किया गया है जिसका विवरण निम्नलिखित प्रकार से है :

जम्मू और कश्मीर

Graduate Electrical 08

Graduate Civil 03

Diploma Electrical 08

Diploma Civil 06

ITI 03

HR 02

Law 01

rajyasabha 01

हरियाणा :

Graduate Electrical 08

Diploma Electrical 02

ITI 02

पंजाब

Graduate Electrical 06

Diploma Electrical 08

ITI 03

हिमाचल प्रदेश

Graduate Electrical 03

Diploma Electrical 02

ITI 03

लदाख

Graduate Electrical 03

Graduate Civil 03

Diploma Electrical 02

Diploma Civil 02

ITI 01

अन्य क्षेत्र

अन्य क्षेत्रों के लिए भी कुछ पद है जैसे : उतर प्रदेश, उतराखंड मद्य प्रदेश महाराष्ट्र ओडिशा असम त्रिपुरा पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल आदि के लिए भी कुछ पद उपलब्ध है |

ये भी पढ़ें : IOCL Apprentices Recruitment 2025

आवेदन कैसे करें

सबसे पहले POWERGRID की आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाएं |

POWERGRID Apprentices Recruitment 2025
  • Recruitment सेक्शन पर जाएँ |
  • POWERGRID Apprentices Recruitment 2025 का लिंक चुने |
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें | जो भी जानकारी संबधित पद के लिए मांगी गयी हो |
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें |
  • सबमिट करने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट सुरक्षित रखें|

निष्कर्ष

POWERGRID Apprentices Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए जिनके पास आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, MBA(HR) लॉ आदि की डिग्री या डिप्लोमा है या अनुभव है और किसी सरकारी या सरकार से सबधित वाली कम्पनी में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हो | आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है अंतिम तिथि 06 अक्टूबर, 2025 पर जाकर आवेदन करें, जल्दी से www.powergrid.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें |

अन्य भर्ती से संबधित और जानकारिओं के लिए hptimes.in को visit करते रहें |

1 thought on “POWERGRID Apprentices Recruitment 2025, जानें सारी जानकारी”

  1. Pingback: ECGC PO Recruitment 2025 - ऑनलाइन आवेदन शुरू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top