SJVN Workman Trainee Recruitment (ट्रेनी भर्ती) 2025, 87 पदों पर आवेदन शुरू

SJVN Workman Trainee Recuitment 2025

अगर आप हिमाचल प्रदेश के निवासी हो और आप किसी भर्ती का इंतज़ार कर रहे है तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है | SJVN Workman Trainee Recruitment सतुलज जल विद्युत् निगम (SJVN) ने विज्ञापन न. 124/ 2025 द्वारा 87 workman ट्रेनी के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है |

SJVN (सतुलज जल विद्युत् निगम) एक नवरत्न कंपनी है जो भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन काम करती है. यह कंपनी हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में और नेपाल में भी पावर प्रोजेक्ट को चला रही है और देख भी रही है. इसका मुख्य कार्य पावर प्रोजेक्ट को चलाना ही है | इस भर्ती में केवल हिमाचल के डोमीसाइल स्थाई निवासी की आवेदन कर सकते हैं. अगर आप पात्र है तो उसमें सुनहरे अवसर का पूर्ण लाभ जरूर उठाएं.

SJVN Workman Trainee Recruitment से जुडी मुख्य जानकारियाँ

  • पदों की कुल संख्या : 87
  • कब ऑनलाइन आवेदन कर सकते है : 22 सितम्बर, 2025 11:00 बजे से
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर 2025 शाम 6:00 बजे तक

87 पदों का विवरण | SJVN Workman Trainee Recruitment Detail

पदों का विवरण पदों का विवरण निम्नलिखित प्रकार से है

पद का नामयोग्यतापद
सहायक (Accounts)बी . कॉम + 40 प्रति मिनट टाइपिंग 10
सहायक (Assistant)Graduation + 1 वर्ष का कंप्यूटर कोर्स + अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग15
चालक (Driver)आठवीं पास + हल्के वाहन का लाइसेंस15
इलेक्ट्रीशियनआईटीआई ( Electrician)20
फिटर आईटीआई(Fitter)5
टर्नर आईटीआई (Turner)2
वेल्डरआईटीआई (Welder)5
स्टोरकीपर आईटीआई ( संबधित ट्रेड ) + कंप्यूटर ज्ञान 10
सर्वेयर आईटीआई ( Surveyor)5
कुल 87

शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification for SJVN Workman Trainee )

  • सामान्य/ओबीसी/EWS वर्ग : न्यूनतम 55% अंक आवश्यक है
  • एससी/एसटी/PwBD वर्ग : न्यूनतम 50% आवश्यक है
  • आईटीआई कोर्स केवल नियमित (रेगुलर) होना चाहिए | डिस्टेंस मॉड का योग्यता प्राप्त मान्य नहीं होगा |

आयु सीमा (Age Limit For SJVN Workman Trainee Recruitment)

  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष ( 13 अक्टूबर 2015 तक)
  • आरक्षण नियमों के अनुसार छुट:
    • एससी/एसटी 5 वर्ष की छूट
    • ओबीसी (एनसीएल) 3 वर्ष की छूट
    • PwBD : 10 से 15 वर्ष तक छूट
    • पारीयोजना प्रभावित परिवार ( PAF) : अधिकतम 45 वर्ष तक.

वेतन व सुविधाएं ( Sallary & Benifits)

  • वेतन : 21000 प्रतिमाह देने की बात विज्ञापन में कही गई है और हर साल 3% इंक्रीमेंट भी दी जाएगी |
  • अन्य लाभ : महंगाई भत्ता (IDA), HRA, प्रोविडेंट फंड (PF) , मेडिकल सुविधाएं (स्वयं व आश्रितों के लिए ) दिए जाएंगे. इसके अलावा PRP, लीव इनकेशमेंट की बात भी विज्ञापन में बताई गई है.
  • 1 वर्ष ट्रेनिंग सफलतापूर्ण पूरी करने बाद उम्मीदवार को नियमित नियुक्ति भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

चयन प्रक्रिया (Selection Procedure For SJVN Workman Trainee Recruitment)

  • सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT ) ली जाएगी । जिसकी अवधि 2 घंटे रहेगी |
  • इसमें कुल प्रश्न 100 रहेंगे । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा । नकारात्मक अंक ( Negative marking) नहीं होंगे |
  • प्रश्न पत्र का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही रहेगी । उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी किसी भी माध्यम में परीक्षा दे सकता है ।
  • इसमें 80 प्रश्न संबंधित विषय या ट्रेड से रहेंगे जबकि 20 प्रश्न लॉजिकल रीजनिंग (logical reasoning), गणितीय क्षमता (mathematician ability, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के रहेंगे ।

2. ट्रेड टेस्ट (केवल असिस्टेंट और ड्राइवर पदों के लिए)

  • ट्रेड टेस्ट सिर्फ असिस्टेंट और चालक पद के उम्मीदवारों के लिए ही होगा । जो सिर्फ योग्यता आधारित (qualifying ) होगा ।

3. दस्तावेज सत्यापन ( Document verification For SJVN Workman Trainee Recruitment)

  • CBT और ट्रेड टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा । जिसमें सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा ।

4. अंतिम मेरिट

फाइनल मेरिट केवल CBT अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी । जिसमें उम्मीदवार द्वारा CBT अंकों को ध्यान में रख के बनाई जाएगी । न्यूनतम अंक सामान्य/ओबीसी/EWS के 50% रखे गए है जबकि एससी/एसटी/PwBD के लिए 40% न्यूनतम अंक रखे गए है ।

आवेदन प्रक्रिया (How to apply for SJVN Workman Trainee)

अब बात आती है उम्मीदवार को भर्ती के लिए कैसे अपलाई करना है इसके लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके apply कर सकते है :

SJVN Workman Trainee Recruitment
  • करियर “Career ” सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे ।
  • आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें ।
  • ईमेल और मोबाइल नंबर
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • हस्ताक्षर स्कैन कॉपी
  • कैटेगरी प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें यदि लागू हो
  • सबमिट करने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट निकालें.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू 23 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025

निष्कर्ष

वर्कमैन ट्रेनिंग रिक्वायरमेंट 2025 हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अफसर है । 87 पदों से निकली ये भर्ती कई ट्रेड में है जिन्हें अलग-अलग शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं । अच्छी सैलरी, भत्ते और नौकरी सुरक्षा एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं

अगर आप पात्र है अगर आप आवेदन जरूर करें |

आधारित वेबसाइट: www.sjvn.nic.in

इसी तरह की job से सम्बंधित जानकारी के लिए आप तो H.P. Times फॉलो करें |

2 thoughts on “SJVN Workman Trainee Recruitment (ट्रेनी भर्ती) 2025, 87 पदों पर आवेदन शुरू”

  1. Pingback: IIT Mandi Recruitment 2025 -असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए आवेदन शुरू

  2. Pingback: भर्ती अपडेट : EMRS Recruitment 2025, 7267 posts , ऐसे करें आवेदन -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top