स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हर साल नये नये फ्लैगशिप मोबाइल लॉन्च होते हैं. लेकिन इस बार Xiaomi नें स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक अलग ही तहलका मचाया हुआ है. Xiaomi नें लॉन्च किया है Xiaomi 17 Pro Max अभी यह फ़ोन चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द ही यह भारत भी आने वाला है.
भारत में Xiaomi के चाहने वाले इस फ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है और बहुत से लोग Xiaomi 17 Pro Max price in India जानना चाहते हैं. तो चलिए अब जानते हैं Xiaomi 17 Pro Max के फिचर्ज़, स्पेसिफिकेशन्स और इंडिया प्राइस से जुड़ी पूरी जानकारी.
यह भी पढ़ें:
Oppo F31 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्ज़ और कीमत
Xiaomi 17 Pro Max के मुख्य फीचर्स
- Dual Display: आपको इस फोने में 6.9 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा और साथ ही आपको पीछे की तरफ कैमरा मॉड्यूल के साथ एक 2.9 इंच का सेकेंडरी स्क्रीन भी देखने को मिलेगा. इस दूसरी डिस्प्ले पर आप नोटिफिकेशन्स, म्यूज़िक कंट्रोल, AI पेट्स, AI पोर्ट्रेट्स देख सकते हैं और साथ ही आप इस पर गेम भी खेल सकते हो.
- Performance: यह मोबाइल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. और यह फोने HyperOS 3 (Android 16 पर आधारित) मिलता है.
- Camera Setup: यह मोबाइल 50MP के tripple कैमरा सेटअप के साथ आता है
- इस फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा जो की Light Fusion 950L सेंसर, OIS सपोर्ट करेगा.
- आपको इस फ़ोन में अल्ट्रा वाइड लेंस भी 50MP का ही मिलेगा.
- इस फ़ोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा जो 50MP का होगा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम, मैक्रो शॉट्स सपोर्ट करेगा.
- आपको इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा भी 50MP का ही देखने को मिलेगा.
- Bettry: इस फ़ोन में आपको 7500mAh की एक बड़ी बैटरी दी गयी है.
- Charging: यह मोबाइल 100W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. और साथ ही इसमें आपको 25W की रिवर्स चार्जिंग भी देखने को मिलेगी.
- Design & Build: इस फ़ोन की मोटाई सिर्फ 8mm है और केवल 192 ग्राम इसका वजन है. साथ ही यह फोने IP68 की रेटिंग के साथ आता है जो की इस फ़ोन कोई पानी और धुल से सुरक्षित रखता है.
Xiaomi 17 Pro Max Price in India (अनुमानित)

इस फ़ोन की चीन में शुराती कीमत CNY 5,999 (लगभग ₹74,700) रखी गई है, इस फ़ोन के टॉप मॉडल (16GB + 1TB) की कीमत CNY 6,999 (लगभग ₹87,100) है.
एक्सपर्ट्स यह मानते हैं की इस फ़ोन की कीमत भारत में ₹75,000 – ₹85,000 के बीच हो सकती है. इस फ़ोन की यह प्राइसिंग इसे iPhone 17 Pro Max से आधे दाम में एक पावरफुल विकल्प बनाती है.
Xiaomi 17 Pro Max launch date in India
यह फ़ोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है और ना ही इस फ़ोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है.
Xiaomi 17 Pro Max क्यों है खास?
- इस फ़ोन का key feature इसकी dual display हो सकती है, यह feature इस फ़ोन को और फ्लैगशिप मोबाइल्स से अलग बनाता है.
- 7500mAh और 100W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग इस फ़ोन को उन लोगों के लिए ख़ास बनाती है जो अपने फ़ोन को ओरों के मुकाबले अधिक इस्तेमाल करते हैं.
- Leica Tune Camera Sytem एक pro ग्रेड फोटोग्राफी का experience देता है, फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों को यह फ़ोन बहुत पसन्द आएगा.
- iPhone जैसे महंगे फ्लैगशिप की तुलना में यह ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑफर करता है.
FAQ
Xiaomi 17 Pro Max भारत में कब लॉन्च होगा?
अभी तक कंपनी ने इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा।
Xiaomi 17 Pro Max की कीमत भारत में कितनी होगी?
चीन में इसकी शुरुआती कीमत CNY 5,999 (लगभग ₹74,700) है। भारत में इसकी अनुमानित कीमत ₹75,000 – ₹85,000 के बीच हो सकती है
Xiaomi 17 Pro Max की बैटरी कितनी बड़ी है?
फोन में 7,500mAh बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है
Xiaomi 17 Pro Max का कैमरा सेटअप क्या है?
इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम है – प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल ज़ूम) के साथ
क्या Xiaomi 17 Pro Max iPhone 17 Pro Max से सस्ता है?
जी हाँ, Xiaomi 17 Pro Max की कीमत iPhone 17 Pro Max की तुलना में लगभग आधी है, जबकि फीचर्स कई मामलों में समान या बेहतर मिलते हैं





Pingback: One Plus 15 Snapdragon 8 Elite Gen 5 Chipset Smartphone
Pingback: Moto G67 Power लॉन्च - Motorola का New पॉवर Player
Pingback: Oppo Find X9 Pro - 2025 का सबसे Powerful Smartphone