WhatsApp ने Apple Watch के लिए लॉन्च किया 01 नया Application

WhatsApp launched new application for apple watch

Technology की दुनिया में Smartwatch ने अपनी एक अलग जगह बना ली है. Apple Smart-Watch उपयोगकर्ताओं के लिए WhatsApp खुशखबरी लेकर आया है. WhatsApp ने Apple Smart-Watch उपयोगकर्ताओं के लिए नया Application लॉन्च कर दिया है. इस Application के कारण अब उपयोगकर्ताओं को हर जगह अपना Smartphone नहीं निकलना पड़ेगा क्यूंकि उपयोगकर्ता अपनी कलाई से Chat और Voice-Message भेज सकेंगे.

Application की खासियत

  • उपयोगकर्ता Apple Smart-Watch पर अब सिर्फ Notification ही नहीं पढ़ पाएंगे अपितु पूरा Message भी पढ़ पाएंगे.
  • अब उपयोगकर्ता सीधे तौर पर अपनी कलाई पर बंधी Apple Smart-Watch के माध्यम से Voice-Message रिकॉर्ड भी कर पाएंगे और भेज भी सकेंगे.
  • इस Application के माध्यम से उपयोगकर्ता Chats पर Emoji Reaction दे पाएंगे और Chat History भी देख पाएंगे.
  • Call Notifications को उपयोगकर्ता अपनी Apple Smart-Watch पर देख पाएंगे उन्हें अपना Smartphone जेब से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा.
  • इस Application में उपयोगकर्ताओं को पूर्ण सुरक्षा मिलेगी क्यूंकि इस Application में end-to-end encryption की सुविधा मिलेगी.

यह Application कौन-कौन से Devices में चल सकेगा?

  • यह Application का प्रयोग करने के लिए Apple Watch Series 4 अथवा इसके बाद Launch हुए मॉडल्स में चल पायेगी.
  • Application का प्रयोग करने के लिए Watch का OS 10 अथवा उससे नया होना अनिवार्य है.
  • Application का प्रयोग करने के लिए iPhone और WhatsApp Application अपडेट होने चाहिए.

WhatsApp का यह कदम क्यों मायने रखता है?

इस Application के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को एक नया अनुभव मिलने वाला है. इसके माध्यम से अब आप सिर्फ Notification और Fitness को ही Track नहीं कर पाएंगे अपितु Chatting भी कर सकेंगे. उपयोगकर्ताओं को बार-बार अपना फोन निकाल कर Notification चेक करने की ज़रूरत नहीं है खासकर ऐसी जगहों पर जहाँ पर फोन को निकलना सम्भव न हो जैसी कि किसी मीटिंग में, गाड़ी चलते हुए अथवा चलते हुए या व्यायाम करते हुए इससे यह सिद्ध होता है कि WhatsApp कितनी तेज़ी से Technology को adopt कर रहा है तथा अपने Users की जरूरतों का बारीकी से ख्याल रखता है.

मान लीजिये यदि आप jogging कर रहे हों, व्यायाम कर रहे हों, मीटिंग में हों या किसी Date पर. हर जगह आप अपना फोन साथ नहीं रख सकते या हर जगह निकाल नहीं सकते और ऐसी किसी स्थिति में आपको कोई ज़रुरी Message आ जाए तो आप Apple Smart-Watch के माध्यम से तुरंत मेसेज देख पाएंगे और जवाब भी दे सकेंगे, जो कि इस नयी Application के कारण सम्भव हो सका है.

Chatting का एक बिलकुल नया अनुभव आपको मिलेगा और उतने ही सहज तरीके से chatting कर सकेंगे जितने कि smartphone पर करते हैं, यह उन लोगों के लिए ख़ुशी की बात है जो की अनेक तरह के कार्यों में उलझे रहते हैं जिनके लिए फ़ोन को हमेशा हाथों में रखना सम्भव नहीं है.

इसके साथ ही उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा की चिंता का निदान हो गया है क्यूंकि WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट किया है कि Apple Smart-Watch Application में भी मेसेज और Calls Encrypted रहेंगे और उनका डाटा सुरक्षित रहेगा.

क्या Apple Watch WhatsApp Application Download करना ज़रुरी है?

जी हाँ, Download करना ज़रुरी है. इसके लिए Apple Smart-Watch Series 4 या उसके बाद के मॉडल्स जैसे कि WatchOS 10 अथवा उससे उपर का होना अनिवार्य है. इस application को iPhone के Watch application की सहायता से install किया जा सकता है.

WhatsApp Application में कौन सी सुविधाएं मिल पाएंगी?

इस application में कुछ खास तरह की सुविधाएं उपयोगकर्ताओं को मिल सकेंगी जैसे कि पूरा message पढ़ना, Voice-Message भेजना, Emoji Reaction देना इत्यादि. लेकिन अभी application इतना Feature-Rich नहीं हैं, इसमें video-calls और group creation जैसी सुविधायें सीमित हो सकती हैं.

क्या smartphone को हमेशा साथ रखना होगा?

आपको smartphone को हमेशा साथ रखना इतना भी आवश्यक नहीं है परन्तु आपको ध्यान रखना होगा की smartphone को एक निर्धारित दूरी के अंदर रखना होगा. क्यूंकि Apple Smart-Watch आपके फ़ोन से linked रहेगा. आपको हमेशा फ़ोन को हाथ में नहीं रखना पड़ेगा आप अपनी कलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आपके पास Apple Smart-Watch Series 4 अथवा इससे नया मॉडल है और आप इस application का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह application आप लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. इसके लिए यह कहना गलत नहीं होगा “अब आपके कलाई से सीधे चैट! WhatsApp ने Apple Watch के लिए ला दी नया ऐप”.

1 thought on “WhatsApp ने Apple Watch के लिए लॉन्च किया 01 नया Application”

  1. Pingback: Oppo Find X9 Pro - 2025 का सबसे Powerful Smartphone

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top