Qualcomm and B.M.W.ने किया कोलैबोरेशन मिलकर कर रहे हैं नया एडवांस ड्राईविंग असिस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) लांच, बी.ऍम.डव्लू. आई.एक्स.3 (iX3) एस.यू.वी (SUV) से करेंगे शुरुआत.
Qualcomm and B.M.W. ने टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन नमूना पेश करते हुए असिस्टेड ड्राइविंग सिस्टम लॉन्च किया है . सिस्टम का नामकरण स्नैपड्रैगन राइड पायलट किया गया है. क्वाल्कॉम ने स्नैपड्रैगन राइड चिप बनाई तथा स्नैपड्रैगन राइड ए. डी. सॉफ्टवेर क्वाल्कॉम तथा बी.ऍम.डव्लू. ने मिलकर बनाया है . कम्पनी के दावे के अनुसार एडवांस ड्राईविंग असिस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) राजमार्गों पर स्वचालित चालक प्रणाली (Autopilot) में लेवल 2+ की सुविधा देगा.
Qualcomm and B.M.W. Advance Driving Assistant System (ADAS/एडवांस ड्राईविंग असिस्सिटेंट सिस्टम) की खासियत
- Qualcomm and B.M.W. ADAS न्यू कारअस्सेस्मेंट प्रोग्राम (NCAP) तथा लेवल 2+ तक अलग अलग स्तरों के लिए कार्य करता है.
- यह सिस्टम B.M.W. NEUE KLASSE SERIES की पहली गाड़ी आई एक्स 3 (iX3) एस.यू.वी (SUV) में सर्वप्रथम लगाया गया है.
- कम्पनी इस टेक्नोलॉजी को 100 से अधिक देशों में लांच करने की योजना बना चुकी है जबकि 60 से अधिक देशों में इसके इस्तेमाल के लिए मंजूरी ले ली गयी है.
- इस टेक्नोलॉजी तथा प्रोजेक्ट पर 1400 से अधिक विशेषज्ञों (EXPERTS) ने विभिन्न देशों में काम किया है
यह भी पढ़ें:
Qualcomm and B.M.W.एडवांस ड्राईविंग असिस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) की तकनीकी ताकत
- स्नैपड्रैगन राइड का यह सॉफ्टवेयर 360० कैमरा विज़न के साथ काम करेगा.
- स्नैपड्रैगन राइड का यह सॉफ्टवेयर लेन को पहचानने में, वाहनों तथा चीजों की पहचान करने (OBJECT DETECTION) तथा पार्किंग सहायता (PARKING ASSISTANCE) जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है.
- स्नैपड्रैगन राइड के इस सॉफ्टवेयर सिस्टम में सुरक्षा का विशेष रखा गया है तथा सुरक्षा के विभिन्न मानकों का पालन व अनुसरण किया गया है. जैसे कि- ऑटोमोटिव सेफ्टी इंटिग्रिटी लेवल (ASIL), फंक्शनल सेफ्टी (FuSa) तथा सेफ्टी ऑफ़ द इंटेंडेड फंक्शनलिटी (SOTIF).
- स्नैपड्रैगन राइड के इस सॉफ्टवेयर में नियमों के अनुसार (Rule Based) और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) दोनों मॉडल इस्तेमाल किये गए हैं, ताकि असामान्य परिस्थितियों में भी गाड़ी सुरक्षित रहे.
- स्नैपड्रैगन राइड का यह सॉफ्टवेयर क्लाउड डाटा तथा ओवर द एयर (OTA) के माध्यम से निरंतर बेहतर व अपडेट होता रहेगा.
Qualcomm and B.M.W. iX3 SUV में विशेषताएं
- यह सिस्टम पुराने संस्करण (Virsion) की तुलना में 20X अधिक कंप्यूटिंग पॉवर देता है.
- हाथों में मोबाइल फोन व अन्य उपकरण लिए बिना उपयोग करते हुए गाड़ी चला सकते हैं (हैंड्स फ्री हाईवे ड्राइविंग), चालक के संकेत पर लेन बदलना (Lane Changing on Driver’s Signal) तथा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पार्किंग सहायता (PARKING ASSISTANCE) जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं.
- वाहन में क्वाल्कॉम का V2X चिपसेट लगा है, जिसके फलस्वरूप यह आसपास के खतरों व छुपे हुए खतरों को भी भांप सकता है जो की वास्तव में दिलचस्प है.





Pingback: CFMoto 450MT Price In India - दमदार इंजन और ख़ास फ़ीचर्स
Pingback: Tesla Experience Centre दिल्ली में शुरू ग्राहकों में रोमांच
Pingback: Kawasaki Ninja 300 Price Drop पायें ₹26000 तक की छूट
Pingback: TATA Sierra का Comeback - 01 नये रूप से भारत में तहलका