Oppo F31 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्ज़ और कीमत

Oppo F31 मोबाइल भारत में आज (15 सितम्बर 2025) लॉन्च हो चूका है | यह फ़ोन बहुत सारे फीचर्स की वजह से बहुत लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है | बहुत से लोग oppo F31 price के बारे में जानना चाहते हैं के क्या वह इस फ़ोन को ख़रीद सकते हैं या नहीं |

क्यूंकि यह मोबाइल एक प्रीमियम camera और 7000mAh बैटरी के साथ आता है यही कारण है के लोग oppo F31 price जानने के लिए इतने उत्सुक हैं | oppo की F सीरिज ऑफलाइन मार्केट में बहुत ही ज्यादा पोपुलर है|

Oppo ने F सीरीज में 3 फ़ोन लॉन्च किये हैं जो की हैं Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G, और Oppo F31 Pro+ 5G

Oppo f31 price and specifications

Oppo F31 Price In India

तो चलिए अब जानते हैं Oppo F31 Price, इसके साथ इसकी बाकि की सीरीज के फ़ोन की कीमत के बारे में भी आपको जानकारी प्राप्त होगी :

Oppo F31 Pro+ 5G8+256 GBRs 32,999
Oppo F31 Pro+ 5G12+256 GBRs 34,999
Oppo F31 Pro 5G8+256 GBRs 26,999
Oppo F31 Pro 5G8+256 GBRs 28,999
Oppo F31 Pro 5G12+256 GBRs 30,999
Oppo F31 5G8+128 GBRs 22,999
Oppo F31 5G8+256 GBRs 24,999

Oppo F31 Specifications

तो चलिए अब थोड़ी नज़र Oppo F31 Specifications की तरफ़ डालते हैं के आपको इस फ़ोन में क्या क्या देखने को मिलेगा :

  • इस फ़ोन में आपको 6.8 इंच का Falt Amoled Display देखने को मिलेगा |
  • आपको 7000mAh की एक बड़ी बैटरी मिलेगी और साथ में 80W SuperVOOC™ Flash Charge मिलेगा | यह इस फ़ोन का key feature है
  • आपको इस फ़ोन में 50MP का वाइड एंगल OIS कैमरा मिलेगा और साथ में आपको 2MP Monochrome Camera, यह बैक कैमरा है |
  • फ्रंट कैमरे में आपको 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा |
  • आपको इस फ़ोन की बॉडी Damage Proof 360°Armor Body मिलेगी |
  • यह फ़ोन 18 तरीकों से liquid resistance भी है | यह मोबाइल IP66/ IP67/ IP68/ Certified भी है |
  • सिक्यूरिटी के लिए इसमें on screen fingerprint scanner है और face unlock feature भी है |
  • इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon® 7 Gen 3 CPU @2.63GHz देखने को मिलेगा जो की इसकी परफॉरमेंस को और अधिक बढ़ा देगा |

Oppo F31 की ख़ासियत

अब थोडा इस फ़ोन की ख़ासियत की तरफ नज़र डालते हैं :

  • इस फ़ोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसकी 7000mAh वाली बड़ी बैटरी है और साथ में इसका 80W का SuperVOOC™ Flash Charge |
  • इसकी एक और बढ़ी ख़ासियत है जो की विडियो बनाने के शोकिन लोगों को बहुत पसन्द आएगी, आप इस फ़ोन के कैमरे से 4K 30fps पर विडियो शूट कर सकते हो, आप दोनों कैमेरो से यह कर सकते हो जो की एक शानदार ख़ासियत है |
  • अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन को तो आप इस फ़ोन पर 60fps पर गेम खेल सकते हो |

2 thoughts on “Oppo F31 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्ज़ और कीमत”

  1. Pingback: Xiaomi 17 Pro Max: 7500mAh बैटरी और Dual Display वाला फोन

  2. Pingback: Google Pixel 10 Call Screen और Call Note फीचर भारत में लॉन्च

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top