दिल्ली में शुरू हुआ पहला Tesla Experience Centre – जानें पूरी जानकारी

Tesla Experience Centre

Tesla ने दिल्ली के एरोसिटी में Tesla का दिल्ली में पहला Tesla Experience Centre शुरू और भारत में दूसरा Tesla Experience Centre शुरू कर दिया है और इसके साथ ही Tesla इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 4 सुपरर्चार्जर की भी स्थापना की है. अब लोगों को भारत में Tesla को सिर्फ देखने का ही नहीं अपितु समझने का भी मौका मिलेगा. स्थापित किये गये 4 सुपरर्चार्जर की सुविधा से खरीददार अपनी इलेक्ट्रिक गाडियों (EVs) को चार्ज कर सकेंगे.

टेस्ला का यह अनुभव केन्द्र (Experience Centre) सेंटर जिसे शोरूम भी कह सकते हैं एरोसिटी के Worldmark 3 कमर्शियल बिल्डिंग में स्थापित किया गया है. जबकि भारत में Tesla ने अपना पहला शोरूम मुंबई स्थित बांद्रा के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में शुरू किया था.

Tesla Experience Centre (अनुभव केन्द्र) की खासियत

जानकारी के अनुसार, दिल्ली का Tesla अनुभव केन्द्र (Experience Centre) 8200 square foot में स्थापित किया गया है. यहां पर खरीददार कारों का अनुभव नज़दीक से कर सकते हैं, टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं तथा गाड़ी की विशेषताओं को अच्छे से प्रयोग कर के समझ सकते हैं जिसके फलस्वरूप सटीक जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध हो पायेगी.

दिल्ली में Tesla Experience Centre (अनुभव केन्द्र) एरोसिटी के मध्य में स्थापित किया गया है, Tesla Experience Centre (अनुभव केन्द्र) हवाईअड्डे (Airport) व दूतावासों (embassies) के नज़दीक स्थापित किया गया है,Tesla Experience Centre (अनुभव केन्द्र) के लिए यह स्थान बहुत सोच समझ कर चुना गया है इसके इर्द गिर्द बड़े व्यावसायिक क्षेत्र, दूतावास (Embassy), हवाईअड्डा (Airport) के कारण यहाँ उच्च व उच्चतम वर्ग के ग्राहक आसानी से पहुँच सकते हैं, जिसके फलस्वरूप बिक्री की सम्भावना और अधिक बढ़ जाती है.

सुपरचार्जर की सुविधा

  • जैसा की आप सभी को बताया गया की कम्पनी के द्वारा V4 सुपरचार्जर लगाये गये हैं, यह सुपरचार्जर सामान्य चार्जर से अधिक तेज़ी से बैटरी चार्ज करने में सक्षम है. जो ग्राहकों के लिए ख़ुशी की बात है, क्यूंकि बैटरी चार्ज करने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • इसके अतिरिक्त Tesla ने यह घोषणा भी की है कि कम्पनी दिल्ली -NCR में तीन और सुपरचार्जर लगाये जायेंगे, जिनमें से एक सुपरचार्जर DLF-Horizon Center में स्थापित किया जायेगा.

Tesla Experience Centre (अनुभव केन्द्र) सर्विस कवरेज

Tesla धीरे धीरे अपनी सेवाओं को भारत में विस्तृत करने की योजना बना चुका है. दिल्ली में लॉन्च के समय कम्पनी के ज़िम्मेदार अधिकारीयों ने स्पष्ट किया है कि भारत में Tesla Experience Centre (अनुभव केन्द्र) ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी :

  • मोबाइल सेवाएं (Mobile Services) : छोटी खराबियों को ठीक करने के लिए कम्पनी अपनी टीम को सीधा ग्राहकों के घर पर भेजेगी.
  • दूरस्थ निदान (Remote Diagnostics) : Tesla ने यह आश्वासन दिया है कि यदि गाड़ी में सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित कोई समस्या आती है तो कम्पनी उसे अपने शोरूम से ही ठीक कर सकेगी जिसके लिए ग्राहकों को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी अर्थात् कम्पनी उस समस्या को दूर से ही ठीक कर देगी.
  • आधिकारिक सेवा केन्द्र (Official Service Center) : Tesla Experience Centre (अनुभव केन्द्र) ने यह आश्वासन दिया है कि गाड़ी में किसी तरह के बड़ी मुरम्मत के कार्यों के लिए कम्पनी और अधिक आधिकारिक सेवा केन्द्र (Official Service Center) की स्थापना विभिन्न स्थानों पर करेगी.
  • तृतीय-पक्ष टक्कर मरम्मत केन्द्र (Third-Party Collision Repair Center) : Tesla Experience Centre (अनुभव केन्द्र) के अधिकारियों ने यह भी बताया है कि यदि गाड़ी के साथ किसी तरह की दुर्घटना या गाड़ी की टक्कर हो जाती है तो गाड़ी को ठीक करने के लिए अधिकृत निजी वर्कशॉप (Authorized Private Workshop) भी उपलब्ध रहेंगी.

Tesla ने भारत में अपना पहला मॉडल लॉन्च कर दिया है, Tesla ने भारत में मॉडल-वाई (Model-Y) लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹59.90 लाख के करीब होगी तथा लौंग रेंज वाला मॉडल भी उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹67.89 से शुरू होती है. इस गाड़ी का बेस मॉडल बाहर से ग्रे और इंटीरियर काले रंग के साथ आता है. यदि कोई ग्राहक अलग तरह का रंग गाड़ी में चाहता है तो उसे लगभग ₹1 लाख से ₹1.86 लाख तक की अतिरिक्त राशी का भुगतान करना पड़ेगा और अगर आप सफेद इंटीरियर चाहते हैं तो आपको ₹95000 से ₹1 लाख तक की अतिरिक्त राशी का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:

Tesla की डिलीवरी

कम्पनी के अनुसार Tesla के मॉडल-वाई की डिलीवरी जुलाई से सितम्बर के मध्य होनी शुरू होगी. आप गाड़ी को फ़िलहाल मुंबई व दिल्ली में खरीद तथा रजिस्टर करवा सकते हैं. समय के साथ Tesla भारत में चार्जिंग सेंटर और शोरूम का विस्तार करेगी. यह तो साफ हो गया है की Tesla भारतीय बाज़ार को गंभीरता से ले रही है, क्यूंकि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तेज़ी से बढ़ती हुयी मांग और सरकार की नीतियों और प्रोत्साहन के चलते Tesla जैसी कई बड़ी कम्पनियां भारत के बाज़ार में दिलचस्पी ले रही हैं.

1 thought on “दिल्ली में शुरू हुआ पहला Tesla Experience Centre – जानें पूरी जानकारी”

  1. Pingback: Qualcomm and B.M.W. ने लॉन्च किया एडवांस ड्राईविंग सिस्टम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top