अगर आप एक सरकारी नौकरी के इंतजार में हैं तो ECGC (Export Credit Guarantee Corporation of India) आपको एक सुनहरा मौका दे रहा है सरकारी नौकरी पाने का क्यूंकि ECGC PO Recruitment 2025 आ चुकी है.
ECGC द्वारा अधिकारिक सुचना जरी कर दी गयी है जिसमें ECGC PO (Probationary Officer) और Generalist के पदों पर भर्ती की सुचना जरी की गयी है.
ECGC क्या है? (What is ECGC in Hindi)
ECGC का पूरा नाम Export Credit Guarantee Corporation of India Limited है. यह भारत सरकार की एक संस्था है जिसका काम भारत से होने वाले निर्यात को प्रोत्साहन और सुरक्षा देने का काम करती है.
ECGC को भारत सरकार की Ministry of Commerce & Industry के अंतर्गत चलाया जाता है. इसका मुख्य ऑफिस मुंबई में है.
अगर साधारण शब्दों में समझा जाये तो: अगर को भारतीय कम्पनी किसी और देश में सामान बेचती है और किसी वजह से विदेशी कंपनी सामान का भुगतान करने से मना कर देती है तो भारतीय कम्पनी के हो रहे नुकसान की भरपाई ECGC द्वारा बिमा के रूम में की जाती है.
ECGC PO Recruitment 2025 का अवलोकन
संस्था का नाम: Export Credit Guarantee Corporation of India Limited
कुल पद: जल्द जारी होंगे
पद का नाम: Probationary Officer (PO) / Generalist
आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट: https://www.ecgc.in/
महत्वपूर्ण तिथियां (ECGC PO Recruitment 2025 Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर 2025 से शुरू होंगे.
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 होगी.
- ECGC PO Recruitment 2025 3 नवंबर 2025 को जरी की गयी थी.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For ECGC PO Recruitment 2025)
इस पोस्ट को भरने के लिए आपको किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Graduation) होना आवश्यक है. आपकी डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से होनी चाहिए. इस पोस्ट के लिए किसी तरह की कोई स्पेशल डिग्री या विषय नहीं रखा गया है इसलिए कोई भी graduate इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है.
आवेदन शुल्क
| श्रेणी (Category) | शुल्क (Fees) |
| General / OBC / EWS | ₹850 |
| SC / ST / PH | ₹175 |
यह भी पढ़ें: POWERGRID Apprentices Recruitment 2025, जानें सारी जानकारी
आयु सीमा (Age Limit For ECGC PO Recruitment 2025)
- न्यूनतम आयु: ECGC PO Recruitment 2025 को भरने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होना अनिवार्य है.
- अधिकतम आयु: अगर आपकी आयु 1 नवम्बर 2025 तक 30 वर्ष हो रही है तो आप आवेदन कर सकते हैं. 30 वर्ष से अधिक आयु के उमीदवार आवेदन नहीं कर सकते.
आयु में छूट (Age Relaxation):
- अगर आप SC/ST श्रेणी से आते हैं तो आपको 5 वर्ष की छूट दी जा रही है.
- अगर आप OBC श्रेणी से हैं तो आपको 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
- दिव्यांग उमीदवारों को 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.
- X सर्विस मैन को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
सैलरी और फायदे (Salary & Benefits)
ECGC PO के चयनित उमीदवारों को ₹53,600 – ₹1,02,090 का वेतमान दिया जाएगा. साथ ही में DA, HRA, मेडिकल भत्ता, ट्रैवल अलाउंस और कई बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान की जाएगीं. इनकी सालाना सैलरी लगभग ₹16 लाख के करीब होगी.

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
अगर आपको यह नहीं पता के आप इस पोस्ट के लिए कैसे अप्लाई करेंगे तो निचे आपको step-by-step बताया गया है के आप कैसे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको ECGC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो की है https://www.ecgc.in.
- जैसे की आप वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको Career with ECGC के सेक्शन में जाना है और Current Openings पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपको apply online को सेलेक्ट करना है और अपनी जानकारी भरनी है.
- अपनी जानकारी भरने के बाद आपको शुल्क देना है जो निर्धारित किया गया होगा.
- उसके बाद आपको अपने द्वारा भरे गये फॉर्म का प्रिंटआउट निकल लेना है जो आपके भविष के लिए काम आएगा.




