भारत में एडवेंचर टूरिंग बाइक सेगमेंट तेज़ी से पोपुलर हो रहा है और इसी बीच CFMoto 450MT एक शानदार विकल्प बनके सामने आया है. इस पोस्ट में आप जानेगें CFMoto 450MT Price in India और बहुत कुछ. यह बाइक आधुनिक फिचर्ज़ के से लेस है, यह एक दमदार इंजन और ऑफ रोडिंग के लिए एक बेहतरीन डिजाईन के साथ आती है.
CFMoto अपनी इस CFMoto 450MT को भारत में दिसम्बर 2025 में लॉन्च करने की तैयारी में हैं. यह बाइक उन राइडर्स के लिए एक बहरीन विकल्प है जो लम्बी और एडवेंचर से भरी यात्राओं का आनन्द उठाना चाहते हैं.
CFMoto 450MT Price in India
भारतीय बाज़ार में CFMoto 450MT Price in India लगभग ₹4,00,000 से ₹4,50,000 के बीच रहने की उम्मीद है. यह बाइक अपने सेगमेंट के हिसाब से काफी प्रतिस्पर्धी मानी जा रही है क्यूंकि यह आधुनिक फीचर से लेस और दमदार इंजन के साथ आ रही है और इसको देखते हुए लोगों के काफी उत्साह है.
CFMoto 450MT Launch Date in India
कम्पनी इस बाइक को पहले जुलाई या अगस्त में भारत में लॉन्च करना चाहती थी पर अब इसकी लौन्चिंग थोड़ी स्थगित कर दी गयी है. अब यह अनुमान लगाया जा रहा है के इस बाइक को अब दिसम्बर 2025 में लॉन्च किया जाएगा. ऑफ रोड बाइकार्स इस CFMoto 450MT का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
CFMoto 450MT में 499cc 2-सिलेंडर, DOHC, वॉटर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो की 31kW (लगभग 40 bhp) पावर और 44 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें EFI (Electronic Fuel Injection) और ECU सिस्टम दिया गया है, जो स्मूद और पावरफुल राइडिंग का अनुभव प्रदान करता है.
- गियरबॉक्स – 6-स्पीड
- टॉप स्पीड – लगभग 160 km/h
- माइलेज – 25-28 km/l
इसका परफॉर्मेंस इसे हाइवे और ऑफ-रोड दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है।
माइलेज और रेंज
CFMoto 450MT की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17.5 लीटर है। इसकी माइलेज 25-28 km/l के हिसाब से यह बाइक फुल टैंक में करीब 437-490 km तक का सफर तय कर सकती है. यह लंबे सफर और ऑफ-रोडिंग एडवेंचर के लिए परफेक्ट है.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
यह बाइक एडवेंचर सेगमेंट को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है।
- स्टाइलिश और मजबूत फ्रेम
- ड्यूल-टोन पेंट स्कीम
- 800/820 mm सीट हाइट – लंबी यात्राओं में भी आरामदायक
- 220 mm ग्राउंड क्लीयरेंस – ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट
स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
| स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
|---|---|
| इंजन | 449cc, 2-सिलेंडर, DOHC, वॉटर-कूल्ड |
| मैक्स पावर | 31 kW @ 8500 rpm |
| मैक्स टॉर्क | 44 Nm @ 6250 rpm |
| गियरबॉक्स | 6-स्पीड |
| फ्यूल टैंक | 17.5 लीटर |
| माइलेज | 25-28 km/l |
| टॉप स्पीड | 160 km/h |
| वजन | 175 kg |
| सीट हाइट | 800/820 mm |
| व्हीलबेस | 1505 mm |
| ग्राउंड क्लीयरेंस | 220 mm |
| कलर्स | Zephyr Blue, Tundra Grey |
| वारंटी | 3 साल |
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
- फ्रंट सस्पेंशन – 41mm Upside Down KYB (फुली एडजस्टेबल)
- रियर सस्पेंशन – Multi-link KYB मोनोशॉक
- ब्रेक्स – 320mm डिस्क, 4-पिस्टन J.Juan
- ABS और TCS – Bosch का एडवांस सिस्टम
- व्हील्स – फ्रंट 21-इंच, रियर 18-इंच ट्यूबलेस
ये सभी फीचर्स बाइक को सेफ और एडवेंचर-रेडी बनाते हैं।
CFMoto 450MT Features
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स
- ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS
- दमदार ऑफ-रोडिंग टायर्स
- मॉडर्न और आकर्षक डिज़ाइन
FAQs – CFMoto 450MT Price in India
CFMoto 450MT की भारत में कीमत क्या होगी?
CFMoto 450M की अनुमानित कीमत ₹4,00,000 – ₹4,50,000 के बीच होगी.
CFMoto 450MT की टॉप स्पीड कितनी है?
इसकी टॉप स्पीड करीब 160 km/h है.
CFMoto 450MT की माइलेज क्या है?
यह बाइक 25-28 km/l की माइलेज दे सकती है.
CFMoto 450MT किसके लिए बेस्ट है?
यह उन राइडर्स के लिए परफेक्ट है जो लॉन्ग राइड्स और ऑफ-रोडिंग का शौक रखते हैं.
अस्वीकरण: इस पोस्ट में जो भी जानकारी आपको प्रदान की गयी है वह जानकारी उपलब्ध रिपोर्ट्स और लॉन्च की उम्मीदों पर आधारित है. इस बाइक मेन फिचर्ज़ और कीमत इसके लॉन्च के बाद ही पता लग सकती है यह सब अनुमान के आधार पर हैं.





Pingback: Qualcomm and B.M.W. ने लॉन्च किया एडवांस ड्राईविंग सिस्टम
Pingback: Tesla Experience Centre दिल्ली में शुरू ग्राहकों में रोमांच
Pingback: MG Motor Price Cut | पायें 3 लाख़ तक की छूट अपनी गाड़ी पर
Pingback: TATA Sierra का Comeback - 01 नये रूप से भारत में तहलका