Smartphone बनाने वाली कम्पनी vivo ने अपनी नयी सिरीज़ के Smartphones vivo X300 और vivo X300 pro की आधिकारिक रूप से Announcement कर दी है और जल्द ही भारत में भी उपलब्ध करवाने का दावा भी किया है लेकिन अभी लॉन्च करने की कोई आधिकारिक तारिख Announce नहीं की है. इसके साथ ही vivo कम्पनी का दावा है कि ये दोनों मॉडल तकनीक और अपनी Camera की क्षमता के मामले में नये कीर्तिमान Establish करेंगे.
कम्पनी ने vivo X300 और vivo X300 pro दोनों मॉडल्स में 3nm प्रोसेस पर based MediaTek Dimensity 9500 + chipset दिया है. जिसके फलस्वरूप यह High-Performance के लिए सक्षम है.
vivo X300 अपने कैमरा के कारण खास तौर पर चर्चा में है क्योंकि इसमें 200 मेगापिक्सेल का Main Sensor है, इसका Multi-Lens-Setup फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी लवर्स के लिए शत प्रतिशत सही आप्शन है.
vivo X300 ने कम्पनी में नया UI OriginOS 6 जो कि एंड्राइड 16 से भी उपर है उसका इस्तेमाल किया है.
vivo X300 Series में vivo कम्पनी ने अपने पहले वाले मॉडल्स के मुकाबले में और अधिक Premium look दिया है जिसके फलस्वरूप यह series देखने में और अधिक आकर्षक लगती है.
यदि आप लोग एक ऐसे Smartphone की तलाश में हो जिसमें Camera, Features और बॉडी सब कुछ Premium और उच्च स्तर का हो तो निःसंदेह vivo X300 Series आपके लिए बेहतरीन और उपयुक्त है और इसमें कोई भी दो राय नहीं है.

vivo X300 और vivo X300 Pro की Specifications और दोनों में Comparison
| विशेषतायें | vivo X300 | vivo X300 Pro | |
| डिस्प्ले | 6.31 Inches LTPO AMOLED, 1.5K 2640 x 1216 Pixel 120 Hz REFRESH RATE | 6.78 Inches LTPO AMOLED, 1.5K 2800 x 1260 Pixel 120 Hz REFRESH RATE | |
| प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 9500 + with 3nm process | MediaTek Dimensity 9500 + with 3nm process | |
| स्टोरेज | 16GB LPDDR5X RAM और 512GB ROM UFS4.1 के साथ | 16GB LPDDR5X RAM और 1TB ROM UFS4.1 के साथ | |
| बैक कैमरा | 200 मेगापिक्सेल मेन + 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड + 50 मेगापिक्सेल पेरिस्कॉप TELEPHOTO (3 x) | 50 मेगापिक्सेल मेन + 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड + 200 मेगापिक्सेल पेरिस्कॉप TELEPHOTO (3.7 x) | |
| फ्रंट कैमरा | 50 मेगापिक्सेल | 50 मेगापिक्सेल | |
| बैटरी | 6040 mAh, 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग | 6510 mAh, 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग | |
| सॉफ्टवेर | एंड्राइड 16 + OriginOS | एंड्राइड 16 + OriginOS | |
| अन्य | IP68/69 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट, Zeiss Lens आप्शन | IP68/69 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट, एडिशनल Camera एक्सेसरीज़ Supportable |
कुछ आवश्यक FAQ
भारत में यह Series कब लॉन्च होगी?
vivo कम्पनी ने इस Series को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की पुष्टि की है, परन्तु अभी तक लॉन्च करने की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
भारत में इसकी कीमत क्या होगी?
इसकी अनुमानित कीमत भारत में लगभग ₹ 75,000 से शुरू होगी बाकि Variant के अनुसार होगी.
दोनों मॉडल्स में अंतर क्या है?
दोनों मॉडल्स में मुख्य अंतर Display का साइज़, बैटरी की क्षमता और एक्सेसरीज सपोर्ट है.
कौन सा मॉडल बेहतर रहेगा?
यदि आप एक कॉम्पैक्ट Smartphone की तलाश में हैं तो X300 अच्छा रहेगा, लेकिन अगर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी आपका Passion है तो X300 Pro आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा. क्यूंकि इसमें आपको बड़ी screen बेहतर zoom अधिक बैटरी और एक्सेसरीज सपोर्ट भी मिलेगा.
क्या इसमें वायरलेस चार्जिंग है?
जी हाँ, इसमें 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी.
सॉफ्टवेर Support कैसा मिलेगा?
एंड्राइड 16 + OriginOS सॉफ्टवेर उपलब्ध होगा जो कि आने वाले कई वर्षों तक सॉफ्टवेर Updates देता है ताकि आपको यह न लगे कि आपका Smartphone पुराना हो चुका है.

आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि इस series में कुछ नये features भी ऐड किये गये हैं जैसे कि AI Translation, AI Notes, AI फोटो Enhancement और AI video स्टेबिलाइजेशन. इसके आलावा इसमें आपको डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर डॉल्बी एट्मोस सपोर्टेड स्पीकर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.





Pingback: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 : Ultra-Advanced AI Power मॉडल
Pingback: Realme GT 8 Pro Launch- नया Powerful Flagship Smartphone