SUV की दुनिया में TATA Motors ने नया दांव खेला है. भारत की स्वदेशी Automobile कम्पनी TATA Motors को किसी भी तरह के परिचय की आवश्यकता नहीं हैं, यह नाम हमेशा से लोगों के दिलों पर राज करता आया है. TATA की 1990 के दशक में लॉन्च की गयी SUV TATA Sierra से लोग अनजान नहीं हैं, लोग TATA Sierra के नाम से इसकी Powerful परफॉरमेंस और बेहतरीन build Quality के कारण भली भांति परिचित हैं लेकिन अब TATA Sierra का Comeback होने वाला है.
यह SUV 1990 के दशक में लॉन्च की गयी थी, उस दौर में यह गाड़ी समय और Technology के दृष्टिकोण से बहुत advanced थी लेकिन पिछले कुछ सालों से यह गाड़ी मार्किट में आना बंद हो गयी थी. लेकिन अब पुरानी यादों के चलते TATA Motors ने TATA Sierra को नये अवतार में मार्किट में वापस लाने का दृढ़ संकल्प ले लिया है और अब TATA Sierra Latest Technology और बेहतरीन build Quality के कारण लोगों के दिलों पर राज करेगी यह तो पूर्ण रूप से तय है. इसकी लॉन्च डेट 25 नवम्बर 2025 तय कर दी गयी है.
TATA Motors ने आधिकारिक तौर पर आश्वासन दिया है की TATA Sierra लोगों की सोच से कहीं अधिक आकर्षक रूप में आने वाली है.
Old Sierra की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
- Old Sierra लगभग 1991 में पहली बार मार्किट में लायी गयी थी. इसका Engine 1,948 cc का Diesel Engine था, जो कि 68 HP से 90 HP की पॉवर generate करने में पूर्ण रूप से सक्षम था. Old Sierra की लम्बाई 4,400 cm जो कि लगभग 14 है और यह रियर व्हील ड्राइव गाड़ी थी.
- Old Sierra 3 Door (2 Door + Back Door) डिज़ाइन के साथ लॉन्च की गयी थी और Round शेप Glass panel स्टाइल में आती थी जो कि उस समय काफी अलग और आकर्षक दिखाई देता था.
- 1990 के दशक में Technology इतनी विकसित नहीं थी जिसके फलस्वरूप features सीमित थे तथा माइलेज 11 से 14 किलोमीटर प्रति लीटर के लगभग थी.
- वक्त से साथ अपडेट न रह पाने के और समय के अनुसार बदलती मांग के कारण TATA Motors के द्वारा TATA Sierra की Manufacturing बंद कर दी गयी थी.
New Sierra की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
TATA Motors Sierra SUV को 25 नवम्बर 2025 में लॉन्च कर रहा है वह भी एक बिल्कुल नये स्वरूप में Latest Technology और क्लासिक Design के साथ.
- New Sierra 4.3 मीटर की लम्बाई के साथ मिड-साइज़ SUV सेगमेंट की लिस्ट में शामिल होने जा रही है.
- Engine Options की बात की जाए तो New Sierra 1.5 Turbo Petrol Engine जो कि 168 bhp के साथ 280 Nm Torque Generate करेगा, इसके आलावा Diesel और Electric Variant भी उपलब्ध हो पाएंगे. Electric Variant में 65kWh अथवा 75kWh battery के साथ 450 से 600 किलोमीटर की estimated दूरी तय कर सकती है.
- इंटीरियर में 3 screen वाला डैशबोर्ड, Panoramic Sun-Roof, Flush Door Handle, LED Lightning इत्यादि प्रमुख आकर्षण होंगे.
Interior के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी
- TATA Sierra में 3 screen वाला डैशबोर्ड सेटअप मिलेगा – Main Infotainment Screen, Digital Instrument Cluster Screen और Co-Passenger Screen सभी Screen एक ही Glass-Panel में merge किये गये हैं.
- TATA Sierra में premium look के लिए Flat-Bottom स्टीयरिंग व्हील, Metallic Accent और सुपर Soft-Touch meterials मिलेंगे.
- TATA Sierra में Technology की बात की जाए तो Level 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System), Panoramic Sun-Roof, Ambient LED Lightning, Wireless चार्जिंग system, Ventilated Front Seats और 360 Degree Camera भी शामिल है.
- New Sierra में सीटिंग Options की बात करें तो यह 5 सीटर गाड़ी है और चर्चा यह भी हो रही है की संभवतः 4 सीटर variant भी लॉन्च किया जा सकता है.
कुल मिला कर देखा जाए तो TATA Motors ने इस गाड़ी में बाकी गाडियों की तुलना में अत्यधिक आधुनिक, Technology से भरपूर और Premium कैबिन दिया है.
Engine (इंजन)
- Engine Options की बात की जाए तो New Sierra में 1.5 Turbo Petrol Engine, Diesel Engine और Electric Variant भी उपलब्ध हो पाएंगे. इसका Electric Variant इसे और भी अधिक आकर्षक बनाएगा.
- TATA Sierra में ICE यानि Internal Combustion Engine होने की जानकारी है. इसमें एक 1.5 लीटर टर्बो Petrol Engine और एक 2.0 लीटर Diesel Kryotec Engine (जो कि Harrier और Safari जैसी गाड़ियों में intalled है) दिया गया है.
- 1.5 लीटर टर्बो Petrol Engine 170 PS की पॉवर और 2.0 लीटर Diesel Kryotec Engine 168 bhp और 350 Nm Torque की पॉवर generate करेगा.
Exterior Design (बाहरी डिज़ाइन)
- New Sierra के बॉडी डिज़ाइन में Old Sierra की कुछ यादों को भी बरकरार रखा गया है. इसमें आपको मिलने वाला है Boxy-Silhouette, High-Bonnet, Square Wheel Arches, Flush Door Handle with Modern Touch और Connected Lightbar etc.
- टायर और व्हील्स में बदलाव देखा जाए तो TATA Sierra में 19 Inches के Alloy Wheels के साथ 195/65 R19 दिए गये हैं जबकि Old Sierra में 215/75 R15 जैसे हाई प्रोफाइल Tyre थे.
- इसके साथ ही TATA Sierra में फ Full Width LED DRL Stripe, Dual Tone Body Black/White एंड Other Colour Combination, Skid Plates, Floating Roof Line और Big Glass- House Window भी दी गयी है.
Comparision (तुलना)

| Parts Of Sierra | Old Sierra | New Sierra |
| Body | 3-डोर, रियर-व्हील ड्राइव, 4.4 m लंबी approx | 5-डोर, मोनोकॉक मोडर्न प्लेटफॉर्म, ~4.3 m लंबी |
| Power-Train | 1.9 लीटर डीजल ~68-90 HP | 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल ~168 bhp, 280 Nm + डीज़ल/EV विकल्प |
| Drive System | RWD बेसिक सेटअप | FWD/4×4 विकल्प की संभावना, बेहतर टेक्नोलॉजी |
| Features | साधारण इंटरियर्स, लिमिटेड तकनीक | तीन स्क्रीन, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, आधुनिक कनेक्टिविटी |
| Segment | अपने समय में अनोखी | आज के मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में मुकाबला करेगी |
TATA Motors Sierra को कब लॉन्च कर रही है?
कम्पनी के अनुसार यह गाड़ी 25 नवम्बर 2025 को लॉन्च कर दी जाएगी.
दाम कितना है?
भारत में इस गाड़ी का दाम लगभग ₹ 15 से 25 लाख के बीच होगा.
कितने इंजन Options के साथ उपलब्ध होगी?
यह 3 इंजन Options के साथ उपलब्ध होगी – Petrol, Diesel और Electric.
संक्षेप में हम यह कह सकते हैं की TATA Motors ने Sierra के DNA को बरकरार रखते हुए Technology के साथ संतुलन बनाये रखा है. पहचान वही और Sierra नयी.




Pingback: Mahindra XUV700 Facelift होगी 2026 में लॉन्च- डिटेल्स जानिए!