ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए Free – कैसे करें Activate

ChatGPT Go free in india for 1 year

आज की Digital दुनिया और AI के युग में, OpenAI भारत के लिए एक नयी सौगात ChatGPT Go के रूप में लेकर आया है. जिसने पूरे भारतवर्ष में तहलका मचा दिया है. OpenAI ने ChatGPT Go को भारत में एक साल के लिए पूर्ण रूप से मुफ्त कर दिया है. OpenAI ने ChatGPT Go को 4 सितम्बर से भारत में मुफ्त कर दिया है, जो कि भारत के लोगों के लिए ख़ुशी की बात है.

ChatGPT Go Offer क्या है?

  • ChatGPT Go वास्तव में ₹399 का मासिक प्लान है, जो कि भारत के सभी Users के लिए 1 साल तक मुफ्त में उपलब्ध रहेगा.
  • ChatGPT Go में आपको मिलेगा ChatGPT-5 मॉडल का एक्सेस, Data Analysis , Image Generation तथा File Upload Tool.
  • भारत में AI के तेज़ी से बढ़ते उपयोग के कारण OpenAI भारत को एक बड़ी मार्किट के रूप में देख रहा है जिसके फलस्वरूप ChatGPT Go के माध्यम से OpenAI का उद्देश्य भारत को Priority देकर मार्किट में ग्रो करना है.

ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए Free क्यों?

  • भारत में AI का उपयोग तेज़ी से बढ़ जाने के कारण OpenAI की यह एक नयी रणनीति है क्योंकि OpenAI को यह अच्पछी तरह पता है कि भारत के लोग बहुत अधिक क्रिएटिव और Technology के शौकीन हैं. 1 साल फ्री Plan देने का कारण अपने Users बेस को मज़बूत करना है जिसके फलस्वरूप OpenAI अपने Competetors को पछाड़ने में सक्षम हो पायेगा. यह Offer अभी केवल भारत में उपलब्ध है बाकी देशों के लिए अभी यह Offer उपलब्ध नहीं है.

सीमाएं व सावधानियाँ

  • OpenAI के ChatGPT Go प्लान में दिए गये Features अभी सीमित हो सकते हैं. कुछ Features ट्रायल प्लान में हो सकते हैं.
  • ChatGPT Go अभी किसी भी तरह की वित्तीय, कानूनी अथवा चिकित्सिकीय सलाहों के लिए भरोसेमंद नही माना जा सकता है जैसे कि कम्पनी ने निर्देश दिए हैं.

क्या यह ऑफर सभी भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए है?

जी हाँ, यह ऑफर सभी भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए है.

क्या बैंक Details की जानकारी देना अनिवार्य है?

जी हाँ, इसके लिए भुगतान विधि (Credit Card अथवा UPI) को जोड़ना अति आवश्यक है परन्तु 1 साल के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा.

कौन से विशेष Features मिलेंगे इस प्लान में?

इसमें में आपको GPT-5 मॉडल Access, इमेज Generation, Big File Uploads, बेहतर Memory तथा Data Analysis Tools मिलेंगे.

एक साल बाद शुल्क कटेगा या नहीं?

इसके लिए आपको सचेत रहना होगा क्योंकि एक साल के बाद आपको यह प्लान कैंसिल करना होगा अन्यथा आपके खाते से सामान्य मासिक शुल्क कटेगा इसके लिए आपको एक साल से पहले निर्णय लेना होगा की आपको मासिक शुल्क देना है नहीं.

क्या आपको कानूनी, वित्तीय तथा चिकित्सकीय सलाह दे पायेगा?

जी नहीं, OpenAI ने पूर्ण रूप से स्पष्ट कर दिया है कि ChatGPT अब इन विषयों पर व्यक्तिगत सलाह नहीं दे पायेगा और OpenAI ने स्पष्ट किया है कि इन विषयों पर विशेषज्ञों से ही सलाह लेने की हिदयात दी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top