Google Pixel 10 Call Screen and Call Note Feature: Google ने अब भारत में अपने Pixel 10 smartphone में कई calling features लॉन्च कर दिए हैं. अगर आप google pixel 10 फ़ोन का इस्तेमाल करते हो तो यह आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है के Google pixel 10 में अब आपको call screen और call note feature देखने को मिलेगा. यानी अब स्पैम कॉल्स की छुट्टी होगी और कॉल ट्रांसक्रिप्शन और यूज़र को स्मार्ट असिस्टेंस.
इनका मुख्य उदेश्य:
- स्पैम कॉल्स से बचाव
- कॉल की real-time transcription
- यूज़र को स्मार्ट असिस्टेंस देना
भारत में आये दिन स्पैम call की समस्या सामने आती ही है, ऐसे में ये फीचर्स भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद मददगार साबित होंगे.
📞 Google Pixel 10 Call Screen क्या है और कैसे काम करेगा?
इस Google pixel 10 call screen feature की मदद से आप बिना call को उठाये screen कर सकते हैं, अगर आपको यह समझने में कठिनाई हो रही है तो इसे थोड़ा डिटेल में समझते हैं:
- कॉल करने वाले को Google Assistant का automated जवाब मिलता है.
- उनकी बात की transcription स्क्रीन पर दिखाई देती है. यानि के आप टेक्स्ट के माध्यम से देख सकते हैं के क्या बात हो रही है.
- इससे आप आसानी से तय कर सकते हैं कि कॉल उठानी है या reject करनी है, या सिर्फ reply भेजना है.
भारत में खास बातें:
- Manual mode: भारत में यह feature Manual mode में उपलब्ध है, यानी यूज़र को खुद यह चालू करना होगा.
- Call Screen Hindi support: यह English और Hindi यह दोनों भाषाओँ को सपोर्ट करेगा. मतलब आपको भाषा में किसी तरह की कोई दिक्कत नही आएगी.
- Translation suppor: भविष्य में इसमें translation support आने की संभावना है, जिससे अलग भाषा बोलने वाले कॉलर की बात आपकी भाषा में translate होकर आएगी.
- Android Auto integration के साथ, आप गाड़ी चलाते समय भी सुरक्षित तरीके से कॉल स्क्रीन कर सकते हैं. यह एक usefull feature है.
Google pixel 10 call screen का सबसे बड़ा फायदा यह होगा के आपको खुद से call उठा कर यह नहीं देखना होगा के आपको कौन call कर रहा है. कॉलर की जानकारी और बातचीत की transcribed copy देखकर आप smartly decide कर सकते हैं
📝 Google Pixel 10 Call Notes: कॉल्स से सीधे नोट्स बनाएं
Google pixel 10 Call Note एक एसा feature है जो आपकी call को रियल टाइम में transcribe करेगा, यानी आपकी call में हो रही बातचीत को टेक्स्ट format में सेव कर लेगा.
इसका इस्तेमाल कैसे करें?
- कॉल शुरू होते ही Pixel 10 में एक छोटा timer आएगा.
- इसमें आपको transcription को on या off करना होगा.
- Transcribed data से आप तुरंत reminders, calendar events और tasks बना सकते हैं.
Use Case:
- मान लीजिए कोई मीटिंग की details आपको कॉल पर बता रहा है. Pixel 10 automatic notes बना देगा। आपको बाद में manually लिखने की जरूरत नहीं होगी.
Google pixel 10 Call Notes फीचर खासकर professionals, business users और busy individuals के लिए काफी मददगार साबित होगा क्यूंकि यह आपके समय की बचत करेगा और कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी खोने नहीं देता.
🛡️ Google Pixel 10 Scam Detection: धोखाधड़ी और spam कॉल्स से सुरक्षा
Google Pixel 10 में भारत के लिए स्पैम डिटेक्शन feature भी लाया जा रहा है. यह feature लोगों के बहुत काम आएगा क्यूंकि भारत में आजकल धोखाधड़ी और स्पैम call की बहुत ज्यादा शिकायतें आ रही हैं.

Scam Detection feature कैसे काम करता है?
- यह feature कॉल्स को analyze करेगा और अगर कोई स्पैम या फ्रॉड call आपको आएगी तो उसे detect करेगा और आपको बताएगा.
- जब यह अलर्ट करेगा तो आपके फ़ोन में या तो वाइब्रेशन होगी या फिर एक आवाज़ आएगी.
- यह feature on-device AI का उपयोग करता है, इसलिए आपका data हमेशा सुरक्षित रहेगा.
Scam Detection फीचर विशेष रूप से भारत के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यहाँ phishing और fraudulent कॉल्स काफी बढ़ गए हैं और दिन पर दिन बड़ते ही जा रहे हैं.
📋 Call Screen Limitations और Challenges
- Call Screen फिलहाल भारत में केवल manual mode में उपलब्ध है, इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको यह feature खुद इनेबल करना होगा.
- Call Notes और Call Screen दोनों अभी beta version में हैं, इसलिए आपको इसमें थोड़े bugs और glitches देखने को मिल सकते हैं.
- यह feature अभी केवल हिंदी और इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट करता है.
- transcibe feature की acuracy अभी कम हो सकती है क्यूंकि यह अभी beta version में ही है.
इन सभी दिक्कतों के बावजूद यह feature भारत के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे. क्यूंकि भारत में आजकल बहुत ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
📌 Google Pixel 10 का Calling Feature क्यूँ है ख़ास?
- भारत में spam calls आज की तारीख़ में एक बड़ी समस्या बन गयी है और इस Call Screen और Scam Detection feature के माध्यम से इसमें काफ़ी कमी आ सकती है.
- Hindi support होने से इस फीचर को भारत के अधिकतर लोग इतेमाल कर सकत हैं.
- Call Notes productivity बढ़ाता है और professionals के लिए यह time-saving feature साबित होगा.
- Smart AI और real-time transcription से कॉलिंग अनुभव और ज्यादा smooth और efficient बन सकता है.
📊 निष्कर्ष
Pixel 10 द्वारा Call Screen, Call Notes और Scam Detection के जरिए कॉलिंग अनुभव को एक बेहतरीन स्तर पर ले जाया जाएगा. भारत में धीरे-धीरे rollout हो रहे ये फीचर्स आने वाले updates में अधिक languages और advanced integration के साथ और भी बेहतर होंगे.
यदि आप Pixel 10 user हैं, तो ये फीचर्स जरूर आजमाएं और देखें कि कैसे आपकी रोज़मर्रा की कॉल्स आसान, सुरक्षित और productive बन जाती हैं.
❓FAQ
Google Pixel 10 Call Notes क्या है?
Call Notes एक beta feature है जो कॉल के दौरान होने वाली बातचीत को transcribe करेगा. इससे आप सीधे कॉल के नोट्स बना सकते हैं, reminders और calendar events add कर सकते हैं. यह feature खासकर professionals और busy users के लिए उपयोगी होगा.
क्या Call Notes हर कॉल में automatic काम करता है?
Call Notes कॉल शुरू होते ही timer दिखाता है. आप decide कर सकते हैं कि transcription को on करना है या off. इसका मतलब है कि हर कॉल में इसे manual या automatic तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.
Pixel 10 Scam Detection फीचर क्या करता है?
Scam Detection फीचर कॉल्स को analyze करता है और अगर कोई suspicious call (जैसे bank fraud या scam attempt) होती है तो यह आपको तुरंत alert देता है. Alerts स्क्रीन पर vibration या audio के जरिए आएगा.





Pingback: Oppo Find X9 Pro - 2025 का सबसे Powerful Smartphone
Pingback: Xiaomi 15T Pro - पॉवर, पिक्सेल और परफॉरमेंस का Combo
Pingback: vivo X300 - सबसे पावरफुल Flagship Series 100X Zoom के साथ