भारत में कार ग्राहकों के लिए एक राहत की खबर है, अगर आप MG motors के शौकीन हैं और आपो MG की गाड़िया अच्छी लगती है और आप MG की कोई एक गाड़ी ख़रीदना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ के आपको MG Motor Price Cut देखने को मिल सकता है और आप पा सकते हैं ₹3 लाख़ तक की छूट.
MG motors की इंडिया में बहुत पॉपुलैरिटी है और अगर आपको इनकी कीमतों पर बदलाव देखने को मिलते तो वह आपके लिए एक अच्छे गिफ्ट से कम नहीं होगा. यह बदलाव GST 2.0 स्ट्रक्चर लागू होने के बाद हुआ है, यह 22 सितम्बर 2025 को लागु होगा.
MG motors कम्पनी ने अपनी पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों की कीमतों में ₹35,000 से लेकर ₹3 लाख़ तक की कटौती की है. आपको सबसे ज्यादा फायदा फ्लैगशिप SUV MG Gloster में देखने को मिला है. आपको Hector और Astor में अच्छे डिस्काउंट देखने को मिल सकते हैं.
MG Motor Price Cut
तो चलिए आब आपको थोडा डिटेल में बताते हैं के आपको MG motors की किस गाड़ी में कितना डिस्काउंट देखने को मिलेगा.
🔹 MG Gloster

आपको MG Gloster के सभी वेरिएन्ट्स की कीमतों में ₹2.6 लाख़ से लेकर ₹3.4 लाख़ तक की कटौती देखने को मिलेगी.
- टॉप-एंड Savvy 7 Seater 4WD वेरिएंट की कीमत अब ₹45.53 लाख से घटकर ₹42.49 लाख हो गई है.
- लोअर वेरिएंट्स पर भी ₹2.6–2.9 लाख तक का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.
इस कटौती के बाद Gloster अब सीधे Toyota Fortuner को और कड़ी टक्कर देगी।
🔹 MG Hector

मिड-साइज़ SUV Hector के पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट्स पर ₹50,000 से लेकर ₹1.49 लाख तक की छूट आपको मिल सकती है.
- बेस वेरिएंट Style 1.5 Petrol MT की कीमत ₹14.50 लाख से घटकर ₹14 लाख हो गई है।
- डीज़ल वेरिएंट्स पर ज्यादा कटौती हुई है। टॉप-एंड Sharp Pro 2.0 Diesel MT GE अब ₹22.25 लाख से घटकर ₹20.76 लाख में मिल रही है। यानी करीब ₹1.49 लाख सस्ती।
🔹 MG Astor

कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV Astor भी अब और किफायती हो गई है इसमें आपको और गाड़ियों की तरह तो नहीं पर एक अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलेगा.
- एंट्री वेरिएंट Sprint 1.5 Petrol MT की कीमत ₹10 लाख से घटकर ₹9.65 लाख हो गई है.
- टॉप वेरिएंट Savvy Pro 1.5 Petrol CVT पर ₹54,000 की कटौती हुई है और अब यह ₹15.16 लाख में उपलब्ध है.
🔹 EV रेंज में कोई बदलाव नहीं
MG ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी Comet, ZS EV, Windsor, Cyberster और M9 पुराने दाम पर ही बिकेंगी. इनकी कीमतों में आपको किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
🔹 त्योहारी सीजन में बुकिंग्स पर असर
कार एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बड़े प्राइस कट का असर सीधे तौर पर त्योहारी सीजन की बुकिंग्स पर देखने को मिलेगा. पहले से ही MG की कारों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और अब नए दाम ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक साबित हो सकते हैं. GST 2.0 कार लवर्स के लिए एक वरदान की तरह साबित हो रहा है क्यूंकि गाड़ियों की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों की कार ख़रीदने की इच्छाओं पर प्रभाव पढ़ रहा था. लेकिन इस तरह घटती कीमतों के कारण लोगों के दिलों में फिर से उत्साह उत्पन हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Follow H.P. Times For More Information and News Like This





Pingback: Tesla Experience Centre दिल्ली में शुरू ग्राहकों में रोमांच
Pingback: CFMoto 450MT Price In India - दमदार इंजन और ख़ास फ़ीचर्स